अजमेर। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी विश्वविद्यालय की चंद्रवरदाई नगर केंद्र की ओर से बाल व्यक्तित्व विकास समर कैंप आयोजन रविवार को किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में बालक बालिकाओं ने भाग लेकर अपनी विभिन्न कलाओं का प्रदर्शन किया।
केंद्र की संचालिका बीके योगिनी ने बताया कि हर साल की तरह इस बार भी बाल व्यक्तित्व विकास शिविर समर कैंप का आयोजन किया गया। शिविर में सभी बच्चों का स्वागत चंदन के तिलक से किया गया। वहीं बच्चों के लिए एक्सरसाइज सेशन आयोजित किया और मन को एकाग्र करने के लिए मेडिटेशन करवाया गया।
संस्कार निर्माण के लिए भी बच्चों को गुर सिखाए गए। बच्चों के लिए आयोजित पेंटिंग कंपीटीशन में अपनी कला को पेपर शीट पर उकेरा, निबंध प्रतियोगिता में मेरी मां विषय पर अपने मन के भाव भी लिखे। पेंटिंग में फर्स्ट वंश गुरवानी और सेकंड छायांक वैष्णव व आलिया रहे। निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर जनीशा चौहान रही। सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।
शिविर में उपस्थित बच्चों ने शानदार नृत्य की प्रस्तुतियां दीं जिसने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस दौरान बच्चों को अल्पाहार और आइसक्रीम खिलाकर गिफ्ट भी प्रदान किए गए। सभी बच्चों ने नियमित रूप से मेडिटेशन करने का संकल्प भी लिया।
शिव वरदान भवन में संस्कार सृजन समर कैप का समापन
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के द्वारका नगर स्थित शिव वरदान भवन में संस्कार सृजन समर कैप का विधिवत समापन हुआ। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में माउंट आबू से आए भानु भाई, समाजसेवी आशु गुरनानी, सेवा क्लिनिक की डायरेक्टर, शंकर भाई, भगवान भाई का सेवा केंद्र प्रभारी रूपा बहन ने आत्म स्मृति का तिलक कर तथा बीके ज्योति बहन गुलदस्ता भेंटकर स्वागत किया।
इस अवसर पर भानु भाई ने कहा कि रात को जल्दी सोने और सवेरे जल्दी उठने मेमोरी अच्छी रहती है। रोज दोस्तों के साथ खेलने से हेल्थ अच्छी रहती है। अच्छी स्टडी करने और सुबह भगवान को गुड मॉर्निंग करना तथा याद करना चाहिए। रात को सोते समय गुड नाइट करके सो जाना। जो ऐसा करता है उसका मन खुश रहता है। आपको देश के अच्छा कम करना है।
ऋषभ भाई ने स्क्रीन के माध्यम से बच्चों को गेम खिलाया। कार्यक्रम का संचालन महक और धानी ने किया। इस अवसर बच्चों ने डांस ड्रामा मोबाइल की लत कैसे छूटे प्रस्तुत किया। कई बालिकाओं ने नृत्य की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर एडिशनल जज शालिनी भी मौजूद रहीं। इनका स्वागत दुपट्टा उड़ाकर और गुलदस्ता उड़ाकर किया।
सेवा केंद्र की संचालिका ब्रह्माकुमारी रूपा बहन ने सभी बच्चों का मार्गदर्शन किया। परणिति मूलचंदानी ने इंग्लिश में कविता सुनाई। कार्यक्रम के अंत में शालिनी बहन ने कार्यक्रम के लिए शुभकामनाएं दी और अच्छी परफॉमेंस देने वालो बच्चों को अतिथियों ने पुरस्कार प्रदान किए।