नई दिल्ली। केन्द्रीय जांच बयूरो (सीबीआई) ने जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक और पांच अन्य लोगों के खिलाफ जम्मू कश्मीर में कीरू पन बिजली परियोजना से जुड़े कथित भ्रष्टाचार के मामले में गुरूवार को आरोप पत्र दायर किया।
यह आरोप पत्र ऐसे समय में दायर किया गया है जब मलिक अस्पताल में भर्ती हैं। सूत्रों के अनुसार मलिक के अलावा जिन लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया गया है उनमें मलिक के निजी सहायक भी शामिल हैं।
जांच एजेन्सी ने वर्ष 2022 में इस मामले की जांच शुरू की थी और कई जगहों पर छापे भी मारे थे। मलिक यह दावा कर चुके हैं कि इस परियोजना को मंजूरी देने के लिए उन्हें रिश्वत की पेशकश की गई थी। इस बीच मलिक ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा है कि वह राममनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती हैं और बात करने की हालत में नहीं हैं।