श्रीनगर में भव्य मेहफिल-ए-शाह-ए-मेहराज का आयोजन किया

0

एहसास फाउंडेशन ने राजबाग
श्रीनगर। एहसास फाउंडेशन ने द ब्लैक विंटेज रेडियो कॉलोनी राजबाग श्रीनगर में रूहानियत से भरपूर मेहफिल-ए-शाह-ए-मेहराज का आयोजन किया। इस अवसर पर विद्वान, गणमान्य अतिथि, कवि और श्रद्धालु बड़ी संख्या में एकत्र हुए और इसरा व मेहराज की मुक़द्दस रात को श्रद्धा और भक्ति के साथ याद किया।

कार्यक्रम में एसएसपी एपीसीआर कश्मीर तारिक अहमद वानी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। अपने संबोधन में उन्होंने मेहराज को ईमान, सब्र और आज्ञाकारिता का कालातीत संदेश बताया और युवाओं से हज़रत मुहम्मद के जीवन से नैतिक व आध्यात्मिक प्रेरणा लेने का आह्वान किया।

उन्होंने एकता, करुणा और सामाजिक ज़िम्मेदारी पर ज़ोर देते हुए आध्यात्मिक जागरूकता और सकारात्मक सामाजिक मूल्यों को बढ़ावा देने वाले कार्यक्रमों के लिए एहसास फाउंडेशन की सराहना की। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन युवा पीढ़ी को शांति, अनुशासन और नैतिक जीवन की ओर मार्गदर्शन करते हैं।

सम्मानित अतिथियों में गुलाम मोही-उद-दीन वानी, संयुक्त निदेशक, मत्स्य विभाग शामिल रहे। उन्होंने समाज में नैतिक और आध्यात्मिक संस्कृति को सुदृढ़ करने में फाउंडेशन के प्रयासों की प्रशंसा की और आस्था तथा सामाजिक सेवा के समन्वय पर आधारित सामुदायिक पहलों के महत्व को रेखांकित किया।

प्रसिद्ध कश्मीरी आध्यात्मिक सूफ़ी कवि सुहैल अहमद (राज साहब) भी सम्मानित अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। अपनी आत्मा को छू लेने वाली अभिव्यक्तियों के माध्यम से उन्होंने पैग़म्बर की दिव्य यात्रा पर प्रकाश डाला और विनम्रता, प्रेम तथा अल्लाह की निकटता का संदेश दिया, जिससे मेहफिल को भावनात्मक और काव्यात्मक गहराई मिली।

एहसास फाउंडेशन की ओर से महासचिव आबिदा राशिद ने भावपूर्ण संदेश देते हुए कहा कि मेहफिल-ए-मेहराज केवल स्मरण नहीं, बल्कि आत्म-शुद्धि और आध्यात्मिक जागरण का आह्वान है। उन्होंने नैतिक विकास, एकता और मानव सेवा को प्रेरित करने वाले आस्था-आधारित कार्यक्रमों के आयोजन के प्रति फाउंडेशन की प्रतिबद्धता दोहराई।

मेहफिल में नात शरीफ़ की प्रस्तुति, आध्यात्मिक प्रवचन और इस मुबारक रात के महत्व पर विचार-विमर्श शामिल रहा। बड़ी संख्या में लोगों की सहभागिता ने इसे श्रीनगर के हृदय में एक शांत और स्मरणीय आध्यात्मिक आयोजन बना दिया।

समापन पर महासचिव आबिदा राशिद ने मुख्य अतिथि, सम्मानित अतिथियों, कवियों, नात ख़्वानों और सभी प्रतिभागियों का कार्यक्रम की सफलता के लिए हार्दिक आभार व्यक्त किया। उन्होंने फ़ैज़ान मोहम्मद, निदेशक समज़ान फ़ूड्स को एहसास फाउंडेशन के कार्यक्रमों में निरंतर सहयोग के लिए विशेष धन्यवाद दिया तथा इम्तियाज़ अहमद के सहयोग को भी सराहा। फाउंडेशन ने प्रायोजक परिस्तान और मीडिया लाइन एडवर्टाइजिंग एजेंसी के बहुमूल्य समर्थन के लिए भी आभार प्रकट किया।