अजमेर जिले में ग्राम विकास अधिकारी साढ़े पांच हजार रुपए रिश्वत लेते अरेस्ट

0

अजमेर। राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने बुधवार को अजमेर जिले में पंचायत समिति किशनगढ़-सिलोरा की मिलावट ग्राम पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी मूल सिंह को साढ़े पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

ब्यूरो के सूत्रों के अनुसार एसीबी अजमेर को परिवादी ने शिकायत की कि उसकी पत्नी के नाम का पुश्तैनी पट्टा बनाने की एवज में ग्राम विकास अधिकारी द्वारा सात हजार रुपए की रिश्वत की मांग की जा रही है। गत 12 जनवरी को रिश्वत की मांग का सत्यापन किया गया, जिसमें 5500 रुपए रिश्वत दिया जाना तय हुआ।

इस पर ब्यूरो टीम द्वारा ट्रेप कार्यवाही करते हुए गूल सिंह को 5500 रुपए की रिश्वत लेते हुए पकडा गया। आरोपी से पूछताछ तथा अग्रिम कार्यवाही जारी है। एसीबी द्वारा मामलें मे भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जाएगा।