किशनगढ़। किशनगढ़ फुटवियर एसोसिएशन की वार्षिक गोष्ठी पुष्कर स्थित सिद्धार्थ रिसोर्ट में हुई। इस दौरान सदस्यों ने स्विमिंग, हाऊजी एवं क्रिकेट खेलकर गोष्ठी का भरपूर आनंद लिया।
रिसोर्ट में संगठन के संरक्षक नानकराम लखवानी, लक्ष्मणदास थारवानी, लक्ष्मी नारायण सोनगरा की अध्यक्षता में सभी सदस्यों की बैठक भी हुई। जिसमें सर्वसम्मति से नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया। अजमेर जिले की फुटवियर ऐसोसिएशन अंकुर मित्तल, हीरालाल दुलानी, रवि जैन, मोनु दुलानी, सोनू भाई धीरज फतनानी ने पुष्कर पहुंचकर नवीन कार्यकारिणी का साफा पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया।
नवीन कार्यकारिणी के तहत अध्यक्ष हेमंत आसुदानी, सचिव विजय आसुदानी, कोषाध्यक्ष नरेंद्र फ़तनानी, उपाध्यक्ष सुरेश देवलानी दिलीप सोनगरा रहे। सभी नवीन पदाधिकारियों का माला पहनाकर स्वागत किया गया। बैठक के दौरान पूर्व अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण सोनगरा व पूर्व सचिव कैलाश चंद्र राठौड़ जीनगर ने एसोसिएशन की मजबूती पर अपने विचार रखे।
आज के ऑनलाइन के समय में रिटेल व्यापारियों का व्यापार कम हो रहा है इस पर भी गहन चिंतन किया गया। व्यापार को बढ़ाने के लिए सभी व्यापारियों ने अलग-अलग सुझाव दिए। बैठक में अहम निर्णय लेते हुए हर माह के अंतिम रविवार को अवकाश रखा जाएगा जिसकी सभी ने सहमती जताई। सदस्यों में नानक राम लखवानी, सुरेश विशनानी, मुरली जसवानी, तेजमल खत्री, जगदीश पबनानी, दिलीप आसेरी समेत कई सदस्य मौजूद रहे।