किशनगढ़ में आयुर्वेदिक पाइल्स केम्प बना संजीवनी

अजमेर। आयुर्वेद विभाग राजस्थान सरकार, राष्ट्रीय आयुष मिशन व भारत विकास परिषद् के सहयोग से खांडल छात्रावास, अनाज मंडी किशनगढ़ के पास चल रहे निःशुल्क आयुर्वेद अर्श भगंदर शल्य चिकित्सा शिविर में बहुत अधिक संख्या में मरीज पहुँच कर पाइल्स भगन्दर की बीमारियों का ऑपरेशन करवा रहे हैं। इसी ऑपरेशन को करवाने में जहाँ आमजनों को बहुत अधिक पैसा खर्च करना पड़ता था, वही इस शिविर में मरीजों का निःशुल्क उपचार किया जा रहा हैं।

ऑपरेशन के बाद भी मरीजों को शिविर में ही भर्ती रखा जा रहा हैं एवं प्रतिदिवस मरीजों को ऑपरेशन के बाद चिकित्सक की निगरानी में रखा जा रहा हैं। इस दौरान मरीजों एवं उनके परिजनों को भी निःशुल्क भोजन व्यवस्था की जा रही हैं एवं फल वितरण किया जा रहा हैं।

उपनिदेशक डॉ. हनुमान मीना एंव शिविर प्रभारी डॉ. राजावत ने बताया की अब तक लगभग 3100 रोगी इस शिविर से लाभांवित हो चुके हैं। जैसे जैसे आमजनों को इस निःशुल्क शिविर के बारे में पता चल रहा हैं वैसे दिन प्रतिदिन रोगियों की संख्या बढ़ती जा रही हैं।

राज्यस्तरीय सर्जन डॉ. आशीष सोनी और एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. लक्ष्मी सैनी ने लगभग 120 से अधिक सफल ऑपरेशन किए। शिविर की सफलता में डॉ. गोविन्द नारायण, डॉ. भीवाराम वर्मा, डॉ. पुष्पा डीगवाल, डॉ. अनीष, डॉ. मुकेश खटाना, श्री हरजी माली, महावीर माली, सितारा बेगम, रणजीत आदि ने अपनी सेवाए दी।