कृषि उपज मंडी सूरजपोल जयपुर का सहायक सचिव 8000 रुपए रिश्वत लेते अरेस्ट

जयपुर। राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने मंगलवार को कृषि उपज मंडी समिति सूरजपोल जयपुर में कार्यरत सहायक सचिव इन्द्र सिंह मीणा को एक मामले में आठ हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

ब्यूरो के पुलिस महानिदेशक गोविंद गुप्ता ने बताया कि परिवादी ने एसीबी को शिकायत की कि उसकी फर्म का मंडी लाइसेंस बनवाने की एवज में सहायक सचिव इन्द्र सिंह मीणा रिश्वत की मांग रहे हैं।

शिकायत का सत्यापन कर ब्यूरो टीम द्वारा ट्रैप कार्रवाई की गई, जिसमें मीणा को परिवादी से आठ हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। टीम ने रिश्वत की राशि आरोपी के कब्जे से बरामद कर ली गयी है।

एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस स्मिता श्रीवास्तव के नेतृत्व में आरोपी से पूछताछ तथा अग्रिम कार्रवाई जारी है आरोपी के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 (संशोधित अधिनियम 2018) के प्रावधानों के तहत प्रकरण दर्ज कर आगे कार्रवाई की जाएगी।