नई दिल्ली। वायु सेना ने स्पष्ट किया है कि इंडिगो के दिल्ली से श्रीनगर जा रहे विमान के बुधवार को भीषण तूफान में फंसने के बाद और लाहौर हवाई नियंत्रण कक्ष से सीमा पार करने की अनुमति नहीं मिलने पर उसे श्रीनगर हवाई अड्डे पर सुरक्षित उतरवाने में पूरी मदद की गई।
यह विमान बुधवार शाम श्रीनगर पहुंचने से कुछ पहले भीषण तूफान में घिर गया था और पायलट ने इससे बचने के लिए खराब मौसम का हवाला देते हुए पाकिस्तान के लाहौर स्थित हवाई नियंत्रण कक्ष से मानवीय आधार पर पाकिस्तान की सीमा में प्रवेश की अनुमति मांगी थी लेकिन उसने इंकार कर दिया। भारत और पाकिस्तान ने ऑपरेशन सिन्दूर के कारण एक दूसरे के विमानों के लिए अपनी हवाई सीमाओं को बंद कर रखा है।
वायु सेना के सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि पाकिस्तान ने भारतीय विमानों के लिए 23 मई को रात बारह बजे तक अपनी हवाई सीमा बंद कर रखी है। उन्होंने कहा कि इंडिगो के पायलट को जब पाकिस्तान से अनुमति नहीं मिली तो वायु सेना ने उसके तुरंत बाद विमान के श्रीनगर हवाई अड्डे पर उतरने में पूरी मदद की।
सूत्रों के अनुसार इससे पहले उत्तरी क्षेत्र नियंत्रण कक्ष ने पायलट को यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देने की सलाह दी थी। उल्लेखनीय है कि तूफान के कारण विमान के अगले हिस्से को क्षति पहुंची थी हालांकि विमान सुरक्षित उतर गया और किसी यात्री को कोई चोट नहीं आई।