सिक्किम में बाढ़ में बहे धौलपुर के हवलदार रंजीत सिकरवार को अंतिम विदाई

धौलपुर। सिक्किम में करीब आठ महीने पहले आई बाढ़ में लापता हुए राजस्थान के धौलपुर जिले के इंछापुरा गांव निवासी हवलदार रंजीत सिकरवार को सोमवार को शोकाकुल माहौल में उनके पैतृक गांव में सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई।

सिक्किम की तीस्ता नदी में चार अक्टूबर 2023 की रात को अचानक आई बाढ़ में सेना की करीब 41 गाड़ियों एवं कुछ जवानों के साथ रंजीत सिकरवार भी लापता हो गए थे। उनका सुराग नहीं लग पाने के आठ महीने बाद सेना की तरफ से हवलदार रंजीत सिकरवार को शहीद घोषित किया गया।

इस घोषणा के बाद सोमवार को आर्मी ऑफिसर और सेना की टुकड़ी ने उनके गांव पहुंच हवलदार रंजीत सिकरवार को राष्ट्रीय सम्मान के साथ भावभीनी विदाई दी। इस मौके पर जिला कलेक्टर और प्रशासन के अधिकारी भी पहुंचे और शहीद की प्रतिमा पर पुष्प चक्र अर्पित कर सलामी दी गई।

इस अवसर पर शहीद को विदाई देने के दौरान भारी संख्या में ग्रामीणों ने शहीद रंजीत सिकरवार की शहादत को सलाम करते ‘जब तक सूरज चांद रहेगा, रंजीत सिकरवार का नाम रहेगा’ जय घोष के नारे लगाए।