भाजपा विकास के नाम पर केवल राजनीति कर रही है : रामचंद्र चौधरी

अजमेर/दूदू। लोकसभा चुनाव में अजमेर संसदीय सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी रामचंद्र चौधरी ने कहा कि भाजपा विकास के नाम पर केवल राजनीति कर रही है। यह लोकसभा चुनाव देश में बदलाव का है।

कांग्रेस प्रत्याशी चौधरी आज दूदू विधानसभा क्षेत्र में व्यापक जनसंपर्क के दौरान जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि देश में विकास के नाम पर चुनाव होने चाहिए। लोकसभा चुनाव मे लोग अपनी पंसद से अच्छे व्यक्ति, अच्छी पार्टी और विचारधारा को चुनकर भेजेंगे।

उन्होंने कहा कि सरकार के दस साल के रिपोर्ट कार्ड का लोग गंभीरता से मूल्यांकन कर मुद्दों के हिसाब से वोट देंगे। भाजपा को दस साल शासन के बाद पांच साल और चाहिए, जबकि अग्निवीर योजना में सेना में सेवा करने वाले युवाओं को केवल चार साल देना चाहते हैं। भाजपा के 400 पार के नारे और दावों में कोई दम नहीं है।

कांग्रेस प्रत्याशी चौधरी ने पूर्व मंत्री बाबूलाल नागर के साथ दूदू विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत नानण, बिजोलाव, दुदू, सुल्तानिया, लदाना, भोजपुरा, लसोडिया, फागी, मांदी, परवण, किशोरपुरा, निमेड़ा आदि में तूफानी जनसंपर्क किया।

कांग्रेस प्रत्याशी चौधरी के साथ दूदू ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शिवजी राम खुर्डिया, फ़ाग़ी ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष किशन दाधीच, बीसी भाकर सरपंच दांतरी गणेश डाबला, अध्यक्ष सरपंच संघ मोजमाबाद, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष गणेश राम खोजी, कजोड़ गुर्जर, रमेश धाभाई, डॉ इश्तियाक़ अहमद, आरिफ़ शेख़, तेजकरण चौधरी, रामलाल अहलावत, रामकरण कांतवा, बलवंत चौधरी, घासी राम गुर्जर, मण्डल अध्यक्ष शंकर जाखड़, भेरूराम शेषमा, मेवाराम गुर्जर सहित सैकडों कांग्रेसियो ने जनसंपर्क किया। कांग्रेस प्रत्याशी चौधरी का दूदू विधान सभा क्षेत्र मे कांग्रेस के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं एव ग्रामीणों ने जगह-जगह माल्यार्पण कर व साफा पहनकर स्वागत किया।

कांग्रेस प्रत्याशी चौधरी ने किया नागफनी क्षेत्र में जनसंपर्क

कांग्रेस प्रत्याशी रामचन्द्र चौधरी ने आज नागफनी क्षेत्र में व्यापक जनसंपर्क किया। इस अवसर पर अजमेर घोसी समाज की ओर से बैठक का आयोजन कर चौधरी का माला पहनाकर व साफा बाधकर स्वागत किया गया।

बैठक की अध्यक्षता आल इंडिया घोसी वेलफेयर सोसायटी के अजमेर जिला अध्यक्ष अकबर घोसी ने कीः। बैठक में कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष जय शंकर चौधरी, रवि प्रकाश शर्मा, आरिफ हुसैन, विवेक कड़वा, प्रियंका चौधरी, पार्षद प्रतिनिधि आज़ाद लखन, अमज़द घोसी, शाकिर, इक़बाल, ज़हीर, आरिफ, अयान, शमशुद दुहा, कय्यूम खान, जुनेद घोसी, फिरोज, शकील आदि ने कांग्रेस प्रत्याशी चौधरी को जिताने का आह्वान किया।

गोविंद सिंह डोटासरा रविवार को अजमेर के अरांई आएंगे

राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा रविवार को अजमेर जिले के अरांई आएंगे। डोटासरा यहां अजमेर संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रामचंद्र चौधरी के समर्थन में सभा को सम्बोधित कर कांग्रेस को चुनाव में विजयी बनाने की अपील करेंगे। डोटासरा हेलीकॉप्टर के जरिये दोपहर बाद 1.30 बजे अरांई सभास्थल गुलानिया पैलेस पहुंचेंगे और यहां के बाद चित्तौड़गढ़ के निम्बाहेड़ा जाएंगे। सूत्रों ने बताया कि अजमेर के अरांई से पहले वह टोंक जिले के मालपुरा में भी सभा को सम्बोधित करेंगे।