बिहार में 7 चरण में होगा लोकसभा चुनाव, आदर्श आचार संहिता लागू

पटना। चुनाव आयोग ने बिहार की चालीस लोकसभा सीटों के लिए चुनाव 19 अप्रैल से 1 जून तक सात चरणों में कराने की आज घोषणा की और इसके साथ ही पूरे राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई।

चुनाव आयोग के अनुसार बिहार में प्रथम चरण में चार सीट औरंगाबाद, गया (सुरक्षित), नवादा और जमुई (सु.), दूसरे चरण में पांच सीट किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर और बांका, तीसरे चरण में पांच सीट झंझारपुर, सुपौल अररिया, मधेपुरा और खगड़िया, चौथे चरण में पांच सीट दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर (सु.), बेगूसराय और मुंगेर, पांचवें चरण में पांच सीट सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सारण और हाजीपुर (सु.), छठे चरण में आठ सीट वाल्मीकिनगर, पश्चिम चम्पारण, पूर्वी चम्पारण, शिवहर, वैशाली, गोपालगंज (सु.), सिवान और महाराजगंज तथा सातवें चरण में आठ सीटों नालंदा, पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, सासाराम (सु.), काराकाट और जहानाबाद में चुनाव होंगे।

प्रथम चरण की चार सीटों के लिए मतदान 19 अप्रैल 2024 को, दूसरे चरण की पांच सीटों के लिए 26 अप्रैल को, तीसरे चरण की पांच सीटों की लिए 07 मई को, चौथे चरण की पांच सीटों के लिए 13 मई, पांचवें चरण की पांच सीटों के लिए 20 मई, छठे चरण की आठ सीटों के लिए 25 मई और सातवें एवं अंतिम चरण की आठ सीटों के लिए मतदान 01 जून को मतदान होंगे। सभी चरण के चुनाव की मतगणना 4 जून को होगी।

बिहार में प्रथम चरण के लोकसभा चुनाव के लिए 20 मार्च को अधिसूचना जारी होगी। नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 28 मार्च है। भरे गए पर्चों की जांच 30 मार्च को होगी और उम्मीदवार 02 अप्रैल तक अपना नाम वापस ले सकेंगे।

दूसरे चरण के चुनाव की अधिसूचना 28 मार्च को जारी की जाएगी। इस चरण के चुनाव के लिए नामांकन परचा भरने की अंतिम तिथि 04 अप्रैल रखी गई है और भरे गए पर्चों की जांच 5 अप्रैल को होगी। उम्मीदवारों के नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 8 अप्रैल है। तीसरे चरण के चुनाव की अधिसूचना 12 अप्रैल को जारी होगी और उम्मीदवार 19 अप्रैल तक नामांकन पत्र दाखिल कर सकेंगे। इन नामांकन पत्रों की जांच 20 अप्रैल को होगी और प्रत्याशी अपना नाम 22 अप्रैल तक वापस ले सकेंगे।

इसी तरह चौथे चरण की अधिसूचना 18 अप्रैल को जारी होने से लेकर 25 अप्रैल तक नामजदगी का पर्चा भरा जा सकेगा। इस चरण के चुनाव के लिए भरे गए पर्चों की जांच 26 अप्रैल को होगी और 29 अप्रैल तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। पांचवें चरण के चुनाव के लिए 26 अप्रैल को अधिसूचना जारी होगी, 3 मई तक पर्चे भरे जाएंगे, 4 मई को पर्चों की जांच होगी। उम्मीदवारों के नाम वापस लेने की तिथि 06 मई रखी गई है।

बिहार में छठे चरण के लोकसभा चुनाव लिए अधिसूचना 29 अप्रैल को जारी होगी और उम्मीदवार 06 मई तक नामांकन करा सकेंगे। सात मई को नामांकन पत्र की जांच होगी और 09 मई तक नाम वापस लिया जा सकेगा । सातवें और अंतिम चरण के चुनाव की अधिसूचना 07 मई को जारी होगी। उम्मीदवार 14 मई तक नामांकन पत्र दाखिल करेंगे और इन पत्रों की जांच 15 मई को होगी तथा 17 मई तक नाम वापस लिया जा सकेगा।

लोकसभा चुनाव के साथ ही भोजपुर ज़िले की अगिआंव विधानसभा सीट के लिए उप चुनाव कराया जाएगा। यह सीट भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी-लेनिनवादी (भाकपा-माले) के विधायक रहे मनोज मंजिल को हत्या मामले में सजा होने के बाद रिक्त हुई है। इस सीट के लिए मतदान लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के मतदान के साथ कराया जाएगा।

उल्लेखनीय है वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में बिहार की 40 संसदीय सीटों में से 39 पर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की थी। केवल एक किशनगंज सीट महागठबंधन के घटक कांग्रेस के खाते में गई थी। हालांकि वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव का एलान तो हो चुका है लेकिन अभी तक बिहार के चुनावी दंगल में टकराने वाले दो गठबंधन राजग और महागठबंधन के घटक दलों के बीच सीटों के बंटवारे की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।