झुंझुनूं में दूसरे लड़के से बात करने पर प्रेमी ने की प्रेमिका की हत्या

झुंझुनूं। राजस्थान में झुंझुनूं जिले के गुढ़ा गौड़जी थाना क्षेत्र में एक युवक के युवती के दूसरे लड़के से बात करने पर उसकी हत्या करने का मामला सामने आया है।

आरोप है कि युवती की उसके प्रेमी ने चुन्नी से गला घोंटकर हत्या कर दी। दूसरे युवक से बातचीत करने को लेकर प्रेमी नाराज चल रहा था। प्रेम प्रसंग से जुड़े हत्या के इस मामले में परिजनों का मंगलवार से गुढ़ागौड़जी अस्पताल में धरना जारी है। आरोपी की गिरफ्तारी तक परिजन शव लेने को तैयार नहीं हैं। परिवार का साफ कहना है कि जब तक आरोपी सलाखों के पीछे नहीं जाएगा, तब तक वे अपनी पुऋी का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे।

थानाधिकारी राम मनोहर ठोलिया ने मंगलवार को बताया कि घटना सात सितम्बर की आधी रात की है। खरबासो की ढाणी निवासी बंटी मेघवाल ने कानिका की ढाणी की रहने वाली टीना मेघवाल (19) को फोन करके घर से बाहर बुलाया। घर से करीब 150 मीटर दूर पड़ोसी कमलेश ओला के खेत में दोनों मिले। वहां आरोपी ने उसे दूसरे युवक से बातचीत बंद करने के लिए समझाया। इसी दौरान कहासुनी बढ़ गई। गुस्से में आकर बंटी ने उसकी चुन्नी से गला दबाकर हत्या कर दी और फरार हो गया। सुबह उसका शव खेत में मिला।

उन्होंने बताया कि आरोपी बंटी को पकड़ लिया गया है। उससे पूछताछ में सामने आया कि टीना की बंटी मेघवाल से तीन-चार वर्ष से दोस्ती थी। इस बीच, टीना की बड़ी बहन ने दोनों की शादी की बात भी चलाई, लेकिन बात आगे नहीं बढ़ पाई। करीब छह महीने पहले बंटी पढ़ाई के लिए जयपुर चला गया। इस दौरान टीना का किसी दूसरे युवक से संपर्क हो गया और वह बंटी को नजरअंदाज करने लगी। बंटी जब वापस गांव आया तो उसे पता चला कि टीना किसी और से बात कर रही है, जिससे वह नाराज हो गया और इस वारदात को अंजाम दिया।