अयोध्या। अयोध्या नगर निगम के कृष्णा नगर वार्ड की किशोरी का क़ातिल बगल वार्ड शिवनगर के दीपापुर का उसका तथाकथित प्रेमी राजीव यादव निकला।
कैंट पुलिस ने एनकाउंटर में उसके गिरफ्तार कर लिया, घायलावस्था में उसे इलाज के लिए पुलिस अभिरक्षा में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि युवती के घर वालो ने उसके मित्र आलोक निषाद को नामजद कराया था।
रविवार रात्रि में युवती घर से बिना किसी के जानकारी के चली गई, सुबह उसका शव धान के खेत मिला। कैंट थानाध्यक्ष पंकज सिंह ने परिजनों से पूछताछ से मिली जानकारी के आधार पर जब युवती के मोबाइल फोन को ढूंढा तो पास ही ईट के नीचे दबा मिला और उसकी काल आलोक निषाद के मोबाइल नंबर पर डायवर्ट थी।
मोबाइल काल के आधार पर जब जांच हुई तो राजीव यादव का नाम आया। पुलिस जब उसे गिरफ्तार करने गई तो वह एक दरोगा की रिवाल्वर छीन के भागने लगा। इसके बाद पुलिस ने एनकाउंटर कर राजीव यादव को पकड़ लिया।
राजीव यादव ने योजनाबद्ध तरीके से एस हत्या को अंजाम दिया। फंसाने के लिए युवती के परिचित आलोक निषाद के मोबाइल नंबर पर डायवर्ट कर दिया। लेकिन जब पुलिस आलोक को पूछताछ करने के लिए आई तब सच्चाई सामने आई। पुलिस के मुताबिक युवती की बढ़ती मांगों से राजीव यादव परेशान था।