मदन दिलावर कोटा में आरएसएस के पथ संचलन में हुए शामिल

कोटा। राजस्थान के शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) के शताब्दी वर्ष आयोजन के उपलक्ष में पूरे देश में पहली बार शाखा वार निकाले जा रहे पथ संचलन में रविवार को यहां शामिल हुए।

दिलावर कोटा में संघ दृष्टि से बनाए गए विवेकानंद नगर की एकलव्य शाखा के पथ संचलन में शामिल हुए। वह इस शाखा के नियमित स्वयं सेवक हैं। इसलिए आज पथ संचलन में शामिल हुए।

पथ संचलन संघ स्थान राधा रानी पार्क एकलव्य शाखा से प्रारंभ हुआ और लयबद्ध कदमताल करते हुए कृष्णा नगर, हरिओम नगर,वीर सावरकर नगर, लोहार बस्ती होते हुए पुनःराधा रानी पार्क पहुंचकर संपन्न हुआ। पथ संचलन में आरएसएस के प्रांत प्रचारक मुरली भी शामिल हुए।