गुना में चलती कार पर गिरा कबाड़ से भरा ट्रक, 4 की मौत, दो घायल

गुना। मध्यप्रदेश के गुना शहर के बाइपास मार्ग पर आज सुबह कबाड़ से भरा एक ट्रक अनियंत्रित होकर चलती कार के ऊपर गिर गया, जिससे कार सवार छह लोगों में से चार की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार राजगढ़ जिले के सारंगपुर तहसील निवासी एक शाक्य परिवार अपने रिश्तेदार के मकान के उद्घाटन के कार्यक्रम में शामिल होने भिंड जा रहा था, तभी गुना शहर के बाइपास मार्ग पर कबाड़ से भरा एक ट्रक आगे निकलने के प्रयास में अनियंत्रित हो गया और उसका एक हिस्सा चलती कार पर गिर गया। हादसे में कार सवार चार लोगों की मौत हो गयी और दो अन्य घायल हो गए।

मृतकों की पहचान राजगढ़ के सारंगपुर निवासी रोशनी, जयादेवी, रामप्रकाश और गीता के रूप में हुई है। वहीं सुमित और राशि शाक्य घायल हो गए जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर इस घटना को लेकर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि गुना जिले में हुई सड़क दुर्घटना अत्‍यंत दुःखद एवं हृदय विदारक है। इस हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों के असामयिक निधन के समाचार से मन व्यथित है। वे ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान देने, परिजनों को यह गहन दु:ख सहन करने व घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं।