शहडोल। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के रामनगर थाना क्षेत्र के रेउंदा गाँव में रविवार सुबह एनएच-43 पर एक सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गयी जबकि पांच अन्य घायल हो गए।
कार की जबरदस्त टक्कर में मोटरसाइकिल चालक अमित चौधरी (32) की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर के बाद कार अनियंत्रित होकर पलट गई और एक मकान से जा टकराई।
हादसे में कार सवार चार युवक शुभम चौधरी (19), राहुल केवट (19), सौरभ प्रधान (18) और पुष्पेंद्र घसिया (20) की भी मौके पर ही मौत हो गई।
सूत्रों के मुताबिक कार में सवार अन्य पांच घायलों को पहले कोतमा अस्पताल और फिर अनूपपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।