मुंबई। महाराष्ट्र में 2020 के पालघर साधुओं की पिटाई मामले के आरोपी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी नेता काशीनाथ चौधरी अपने 4,000 से अधिक समर्थकों के साथ भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं।
भारतीय जनता पार्टी में चौधरी के शामिल होने पर विपक्ष ने तीखी आलोचना करते हुए सवाल उठाया है कि क्या पार्टी ने इस घटना के संबंध में अपना नैतिक रुख छोड़ दिया है।
गौरतलब है कि 16 अप्रैल, 2020 को पालघर में कार से जा रहे दो साधुओं और उनके ड्राइवर पर भीड़ ने हमला कर दिया था। ऐसा सोशल मीडिया पर फैली अफवाहों के आधार पर किया गया था कि वे साधुओं का वेश धारण किए हुए लुटेरे थे। काशीनाथ चौधरी पालघर जिला परिषद के सदस्य थे।
भाजपा ने इस पिटाई को लेकर तत्कालीन महा विकास अघाड़ी (एमवीए) सरकार की आलोचना की थी और काशीनाथ चौधरी को मुख्य साजिशकर्ता बताया था। काशीनाथ चौधरी के प्रवेश से क्षेत्र में भाजपा की संगठनात्मक उपस्थिति मजबूत होने की उम्मीद है। लेकिन इससे भाजपा में आंतरिक असंतोष पैदा हो गया है।



