एमडीएसयू के दिन बहुरेंगे, नवनियुक्त कुलगुरु ने दिलाया भरोसा

शिक्षकों की होगी भर्ती, डिजिटलाइजेशन को देंगे बढावा
अजमेर। महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय में विभिन्न विभागों में संचालित पाठ्यक्रम में नामांकन वृद्धि के प्रयासों के तहत शहर के विभिन्न भागों से यूनिवर्सिटी तक बसों का संचालन शुरू किया जाएगा। ऐप के जरिए विद्यार्थी बस का वाजिब किराया तय कर सकेंगे। बस सुविधा उपलब्ध हो जाने पर यूनिवर्सिटी पहुंचने के लिए समय की बचत होगी। इसके साथ ही कर्मचारियों व शिक्षकों की भर्ती के लिए सरकार को प्रस्ताव भेजा जाएगा। यूनिवर्सिटी में नेक एक्रीडिशन का काम जन्द ही करवाएंगे।

यह बात नवनियुक्त कुलगुरु प्रो सुरेश कुमार अग्रवाल ने मंगलवार को आयोजित प्रेसवार्ता में कही। उन्होंने बडी गंभीरता के साथ कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए इसके प्रसार प्रचार में कोई कोर कसर बाकी नहीं छोडी जाएगी। संगोष्ठी व सेमिनार के जरिए प्रोत्साहित कर इसे यूनिवर्सिटी के सभी विभागों साथ ही संबद्ध महाविद्यालयों में भी पूर्ण रूप से लागू किया जाएगा।

यूनिवर्सिटी परिसर में स्थित विभिन्न विभागों व एक भवन से दूसरे भवन तक पहुंचने के लिए कर्मचारियों व छात्रों को काफी समय लगता है, इस समय की बचत के लिए यूनिवर्सिटी परिसर में ई रिक्शा का संचालन किया जाएगा। यह सुविधा आरंभ हो जाने पर छात्र समय पर अपनी कक्षा में पहुंच सकेंगे। छात्र अनुपात के आधार पर प्रस्ताव तैयार कर सरकार को जल्द ही भेजा जाएगा।

विश्वविद्यालय में संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों में भारतीय ज्ञान परंपरा पाठ्यक्रम को लागू किया जाएगा जिससे विद्यार्थी अपने देश की ज्ञान परंपरा के बारे में पूर्णतय:जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। उन्होंने एआई के बढते उपयोग को समय की आवश्यकता बताया साथ ही कहा कि छात्रों को एआई का क्रिएटिव उपयोग करना चाहिए, लेकिन इस पर पूरी तरह निर्भर रहने से हम इसके अधीन हो जाएंगे।

यूनिवर्सिटी के विशाल परिसर में स्थित विभिन्न भवनों का जीर्णोद्धार व मरम्मत का कार्य करवाकर इनकी भव्यता पुन: कायम की जाएगी। सभी भवनों में वांछिमत शौचालय, छात्रों के लिए कॉमन रूम व बैठक व्यवस्था का सुचारू प्रबंध किया जाएगा।

यूनिवर्सिटी में संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों प्लेसमेंट तथा विभिन्न परीक्षाओं के आयोजन, कार्यशाला, यूजीसी प्रदत्त कार्यक्रम का सोशल मीडिया के जरिए प्रचार प्रसार पर जोर दिया जाएगा। प्रथम चरण में शोध अनुभाग, शोध पीठ, लेखा शाखा व परीक्षा शाखा व परीक्षा विभाग के कार्यों का डिजिटलाइजेशन किया जाएगा इसके बाद अन्य विभागों में भी इसे शुरू किया जाएगा।

यूनिवर्सिटी में नवाचार के तहत मार्कशीट व अन्य दस्तावेज के लिए आनलाइन आवेदन की सुविधा शुरू की गई है, जिससे छात्र घर बैठे ही वांछित दस्तावेज के लिए आवेदन कर सकते हैं। अब डुप्लीकेट मार्कशीट, माइग्रेशन व अन्य दस्तावेज प्राप्त करना आसान हो गया है।

कुलगुरु ने विश्वविद्यालय परिसर की जमीन पर हो रहे अतिक्रमण पर चिंता जताते हुए कहा कि इस बारे में उन्होंने कैबिनेट मंत्री सुूरेश रावत से मुलाकात की थी। रावत ने भरोसा दिलाया कि एक अगस्त को यूनिवर्सिटी के स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में कलक्टर व पुलिस अधीक्षक आएंगे। उसी दौरान वे जमीन पर हुए कब्जे हटाने के संबंध में बात करेंगे।