सवाई माधोपुर में स्कॉर्पियो से एक करोड़ 11 लाख रुपए बरामद

सवाई माधोपुर। राजस्थान में सवाई माधोपुर जिले के रवांजना डूंगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने शनिवार देर रात नाकाबंदी के दौरान एक स्कॉर्पियो कार से एक करोड़ 11 लाख रुपए की नकदी बरामद करके पांच लोगों को गिरफ्तार किया।

पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार बेनीवाल ने रविवार को बताया कि आरोपियों ने संत रामपाल की किताबों की बिक्री के बाद इकट्ठी हुई इस नकदी को दिल्ली स्थित सतलोक आश्रम में जमा करवाने की बात कही है।

रविवार को आयकर विभाग के दल ने भी थाने पहुंच कर मामले में पूछताछ शुरू की है। कार की सीट के नीचे बैग में मिली 500, 200, 100 व 50 रुपए के नोटों की गड्डियों को गिनने के लिए मशीन मंगवाकर नोटो की गिनती करानी पड़ी।

उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपी मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों के निवासी हैं। जिनके नाम मयंक राठौर, विश्वनाथ साहु, सचिन जायसवाल, सुदामा कुशवाहा और राकेश मरकाम हैं। मध्य प्रदेश से दिल्ली जा रही इस स्कॉर्पियो की आगे पीछे की नंबर प्लेट पर मिट्टी लगी हुई थी।