अजमेर : महात्मा ज्योतिबा फुले व सावित्रीबाई फुले की मूर्ति की स्थापना

अजमेर। महान समाज हसुधारक व नारी शिक्षा के प्रणेता महात्मा ज्योतिबा फुले व उनकी पत्नी सावित्रीबाई फुले की मूर्ति ज्योतिबा फुले गार्डन में स्थापित की गई।

इससे पहले सोमवार को गढी मालियान से फुले दंपती की मूर्तियों के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा गढी मालियान के विभिन्न मार्गो से होती हुई ज्योतिबा फुले गार्डन पहुंची। शोभायात्रा में महात्मा ज्योतिबा फुले और सावित्रीबाई फुले अमर रहे के नारे गूंजते रहे। मार्ग में जगह-जगह पुष्प वर्षाकर शोभायात्रा का शानदार स्वागत किया गया। कई जगह समाज बंधुओं ने आइसक्रीम और शीतलपेय उपलक्ष्ध कराया। ज्योतिबा फुले गार्डन में विधि विधान से फुले दंपती की मूर्ति स्थापना की गई।

इस अवसर पर नेमीचंद बबेरवाल, घीसू गढ़वाल, चेतन सैनी, छगनलाल जादम, भीमसिंह गहलोत, प्रदीप कचछावा, महेश चौहान, बालमुकुंद टांक, मूलचंद भाटी, रूपचंद सांखला, गोपी किशन जादम, विशन सांखला, चंद्रशेखर मौर्य, श्यामलाल तंवर, पूनमचंद चौहान, ओम ढलवाल, सुनीता चौहान, राजेंद्र बागड़ी, कन्हैया लाल सांखला, रवि गढ़वाल, किशन गढ़वाल, बाबूलाल सांखला, भोलू बबेरवाल आदि उपस्थित रहे।