महात्मा ज्योतिबा फुले जंयती के उपलक्ष्य में 9 को रक्तदान शिविर, 11 को वाहन रैली

अजमेर। सामाजिक क्रांति के अग्रदूत, नारी शिक्षा के प्रेरक महात्मा ज्योतिबा फुले की 196वीं जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी। फुले जयंती महोत्सव को भव्य रूप देने के लिए रविवार को राधा रानी गार्डन में महात्मा ज्योतिबा फुले राष्ट्रीय जागृति मंच की ओर से माली सैनी समाज की बैठक आयोजित कर सभी के सुझाव आमंत्रित कर रूपरेखा को अंतिम रूप दिया गया।

बैठक में तय किया गया कि फुले जयंती के उपलक्ष्य में 9 अप्रैल को आनंद पैलेस गुलाबबाडी में सुबह 9 बजे से 3 बजे तक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसी क्रम में 11 अप्रैल को सुबह 10 बजे ज्योतिबा फुले स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी तथा शाम को विशाल वाहन रैली निकाली जाएगी।

वाहन रैली अपराहन 4 बजे से राधारानी गार्डन गुलाबबाडी से आरंभ होगी तथा ज्योतिबा फुले सर्किल पर विसर्जन होगा। वाहन रैली के साथ होने वाली अन्य गतिविधियों तथा इसके लिए आवश्यक व्यवस्थाओं पर चर्चा कर अंतिम रूप दिया गया। अध्यक्षता धर्मेन्द्र गहलोत ने की। पूनम चन्द मारोठिया ने सबका आभार व्यक्त किया।

बैठक में त्रिलोक चन्द इंदौरा, दिलावर चौहान, महेश चौहान, राजेश भाटी, नवीन कच्छावा, चन्द्र कान्त सैनी, हेमराज खारोलिया, रजनीश चौहान, निक्की तुनवाल, गोपाल चौहान, सतीश सैनी, पुनम तंवर, भावना भाटी, नेहा अलुदिया, रानू सांखला, एडवोकेट बबीता टांक, माकन लाल मारोठिया, विजय मौर्य, किशोर भाटी, गणेश टांक, मुकेश अजमेरा, गोपीकिशन जादम, मेवालाल जादम, सोहन लाल तुनवाल, राहूल भाटी, रवि कच्छावा, चेतन माली, धर्मेन्द्र टांक, जितेन्द्र भाटी, बालमुकुंद टाक, प्रदीप कच्छावा, विरेंद्र चौहान, मनीष मारोठिया, रवि दग्दी, हेमराज सिसोदिया समेत बडी संख्या समाजबंधु उपस्थित रहे।