जैसलमेर। राजस्थान में जैसलमेर के मोहनगढ़ थाना क्षेत्र में एक व्यापारी और उसके मुनीम की सनसनीखेज दोहरे हत्याकांड की गुत्थी सुलझाते हुए पुलिस ने मुख्य आरोपी को पंजाब से गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक शिवहरे ने गुरुवार को बताया कि 20 अक्टूबर की रात अज्ञात आरोपियों ने व्यापारी मदनलाल सारस्वत और उनके मुनीम रेवंतराम की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी थी। हत्यारे वारदात को अंजाम देने के बाद नकदी और व्यापारी की ऑल्टो कार लूटकर फरार हो गए थे। 21 अक्टूबर को व्यापारी के बेटे पंकज कुमार सारस्वत ने मोहनगढ़ थाने में इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कराई थी।
उन्होंने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए इस वारदात की जांच के लिए एक उच्च-स्तरीय विशेष जांच दल का गठन किया गया। इस पूरे अभियान में करीब 50 अधिकारियों और कर्मचारियों ने दिन-रात एक कर दिया। दल ने राजस्थान, हरियाणा और पंजाब तक करीब 600 किलोमीटर के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालीे। आखिर मेहनत रंग लाई और आरोपियों की शिनाख्त कर ली गई।
शिवहरे ने बताया कि इसके बाद पुलिस दलों ने आरोपियों की तलाश में कई राज्याें में दबिश दीं। इसी कार्रवाई के तहत घटना में शामिल एक आरोपी गुरप्रीतसिंह (29) को फरीद खेडा, जिला मुक्तसर पंजाब से पकड़ा गया। उससे पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने लूटी गई ऑल्टो कार भी आरोपी से बरामद कर ली है। पुलिस इस हत्याकांड में शामिल शेष आरोपियों की तलाश कर रही है।