निर्जला एकादशी पर माली-सैनी समाज ने की शीतल पेय सेवा

अजमेर। निर्जला एकादशी पर हर साल की तरह निर्जला एकादशी पर महात्मा ज्योतिबा फूले और मां सावित्रीबाई फुले के बताएं मार्ग का अनुसरण करते हुए माली समाज की ओर से शीतल पेय के जरिए आमजन की सेवा की गई।

मां सावित्रीबाई फुले मातृशक्ति कल्याण संस्थान अध्यक्ष सीमा चौहान ने बताया कि मानव सेवा को सर्वोत्तम सेवा मानते हुए भीषण गर्मी में महात्मा ज्योतिबा फूले सर्किल पर मैंगो शेक व शरबत वितरण का कार्यक्रम रखा गया। दिन भर में करीब 5000 ग्लास शीतल पेय का वितरण किया गया। इस मौके पर बेजुबान पक्षियों के लिए पानी के परिंडे भी निशुल्क प्रदान किए गए।

सेवा कार्य में इनका रहा योगदान

इस सेवा कार्य के दौरान उर्मिला सैनी, सोनू गहलोत, किरण सोलंकी, सरोज कच्छावा, लक्ष्मी तुनवाल, हर्षा सैनी, मधु चौहान, कृष्णा टांक, पुष्पा सोलंकी, विजयलक्ष्मी सिसोदिया, प्रियंका भाटी, ललिता दगदी, बीना कच्छावा, मीनू तंवर, बीना सांखला, मोनिका सुईवाल, सलोनी चौहान, दुर्विका सिसोदिया, समृद्धि चौहान, अक्षरा तंवर, रेखा दगदी, नीरू सोलंकी, चंचल गढ़वाल, ज्योति जादम, हीना जादम, हनुमान प्रसाद कच्छावा, त्रिलोक चंद इंदौरा, कन्हैयालाल भाटी, महेंद्र तंवर, विनोद गढ़वाल, भानु प्रताप कच्छावा, अरुण तुनवाल, विनोद जादम, हारुण खान, कैलाश तुनवाल, श्याम सुंदर पंवार, विपिन सोलंकी, विजय दगदी, तरुण जादम, रविशंकर उबाना, राजेंद्र टांक, जितेंद्र भाटी, हेमराज खारोलिया, संदीप तंवर, तरुण जादम, मनोहर भाटी, रवि दगदी, निक्की तुनवाल, भवजीत सैनी, प्रदीप कच्छावा, मनीष गढ़वाल, हेमराज सिसोदिया, वीरभद्र महाराज, धर्मेंद्र सूईवाल, मेवा लाल जादम, दीपक सैनी, धर्मेंद्र सिंह चौहान समेत माली सैनी समाज की संस्थाओं के पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।