अजमेर में ममता मेमोरियल बॉस्केटबॉल टूर्नामेन्ट शुक्रवार से

अजमेर। ममता गर्ग मेमोरियल गर्ल्स बॉस्केटबॉल टूर्नामेन्ट का शुभारम्भ अग्रसेन पब्लिक स्कूल परिसर में शुक्रवार को होगा। दिनांक 14 से 17 जून तक आयोजित इस टूर्नामेन्ट का मुख्य आकर्षण पूर्व राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय महिला खिलाड़ियों के प्रदर्शन मैच होंगे।

टूर्नामेन्ट के संयोजक उमेश गर्ग के अनुसार चार दिवसीय टूर्नामेन्ट का उद्घाटन शुक्रवार शाम 5:30 बजे होगा। संयोजक अर्चना जैन के अनुसार 19 वर्ष आयु वर्ग छाया वर्ग की आठ टीमें इस टूर्नामेन्ट में भाग ले रही है। सभी मुकाबले भारतीय बॉस्केटबॉल संघ के नियमानुसार खेले जाएंगे। मैच सुबह 7 बजे एवं शाम 6 बजे प्रारम्भ होंगे।

संयोजक कृष्णा वर्मा के अनुसार आठ टीमों को दो पूल मे बांटा गया है। प्रत्येक टीम पूल मुकाबलों में लीग आधार पर खेलेगी। प्रत्येक पूल की दो श्रेष्ठ टीमें नॉक आउट दौर में प्रवेश करेगी। टूर्नामेन्ट का फाईनल मुकाबला 17 जून को खेला जाएगा।

संयोजक अनिता बंसल के अनुसार इस टूर्नामेन्ट में स्व. ममता गर्ग की साथी खिलाड़ी रही अन्तर्राष्ट्रीय शालू शर्मा, सुनीता जैन इन्दौर, कृष्णा वर्मा एवं अर्चना जैन के साथ राष्ट्रीय खिलाड़ी अनिता बंसल जोधपुर, नीतू शाह बड़ौदा, नूतन लारेस कोटा, मनीषा शर्मा जयपुर, संगीता सिंघल जयपुर, भावना शर्मा जयपुर, संध्या जिदंल जोधपुर, कलावती बिटु कोटा, शोभा जोधपुर, सुनीता बंसल पालनपुर, कल्पना कोठारी जयपुर, संगीता पोखरणा, राज वर्मा अजमेर, सुनीता शर्मा होगी। टूर्नामेन्ट के तकनीकी सहायक विनीत लोहिया, जसवंत गौड़, मनोज शर्मा रहेंगे।