अलवर। राजस्थान में खैरथल तिजारा जिले के भिवाड़ी पुलिस ने इंस्टाग्राम पर एक युवती की तस्वीरों का दुरुपयोग करके उसे ब्लैकमेल करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बताया कि तीन जनवरी को एक युवती ने भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई कि उसने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीरें अपलोड की थी। एक अज्ञात व्यक्ति ने उसकी तस्वीरों और नाम का इस्तेमाल करके एक फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाई और वह इस आईडी से युवती के होने वाले पति और देवर को अश्लील संदेश भेज रहा था।
पुलिस ने बताया कि इस पर पुलिस ने मामला दर्ज करके भिवाड़ी साइबर सेल की तकनीकी सहायता से आरोपी की इंस्टाग्राम आईडी और मोबाइल नंबर तलाश लिया। उसके बाद आरोपी को दौसा जिले के महुवा थाना क्षेत्र के लालपुर से गिरफ्तार किया गया। आरोपी की पहचान अनिल उर्फ गोलू के रूप में हुई है।
पूछताछ के दौरान अनिल ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसके पास से एक मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है। पुलिस ने बताया कि सोशल मीडिया पर तस्वीरों का दुरुपयोग करके ब्लैकमेल करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।



