झुंझुनूं। राजस्थान में झुंझुनूं जिले के गुढ़ागौड़जी थाना क्षेत्र में बुधवार को डम्पर की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि एक बालक गंभीर रूप से घायल हो गया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार ओला की ढाणी निवासी सुलतान ओला (55) अपने पोते कपिल के साथ मोटर साइकिल से जा रहे थे। इसी दौरान पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार डंपर ने उन्हें ओवरटेक करने की कोशिश में मोटर साइकिल को टक्कर मार दी। इससे सुलतान ओला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कपिल गंभीर रूप से घायल हो गया।
रास्ते से गुजर रहे एक जीप चालक ने घायल कपिल को अस्पताल पहुंचाया। जहां से उसे जयपुर भेज दिया गया। घटना के बाद डम्पर चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।



