मुंबई। अभिनेता और लोकप्रिय टेलीविजन होस्ट मनीष पॉल ने शादी की 19वीं सालगिरह पर पत्नी संयुक्ता पॉल के नाम भावुक नोट लिखा है।
मनीष पॉल के लिए आज का दिन बेहद खास है। मनीष और उनकी पत्नी संयुक्ता पॉल ने अपनी शादी के 19 साल पूरे कर लिए हैं। लगभग दो दशकों के प्यार, साथ और अटूट मनीष पॉल ने भरोसे का जश्न मनाते हुए सोशल मीडिया पर पत्नी के नाम एक भावुक नोट के साथ अपनी कुछ खूबसूरत तस्वीरें भी पोस्ट की हैं।
मनीष पॉल ने अपने इमोशनल पोस्ट में शादीशुदा ज़िंदगी की सच्चाई को बेहद खूबसूरती से बयां किया है, जहां उतार-चढ़ाव, समझौता, दोस्ती और बिना शर्त साथ निभाने की भावना शामिल होती है। मनीष का यह पोस्ट फैंस के दिल को छू गया, जिसके बाद कमेंट सेक्शन में बधाइयों, प्यार और तारीफों की बाढ़ आ गई। कई लोगों ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की भागदौड़ भरी ज़िंदगी के बावजूद अपने रिश्ते को मज़बूती से निभाने के लिए इस जोड़ी की सराहना भी की है।
मनीष और संयुक्ता पॉल को लंबे समय से उनकी सादगी भरे रिश्ते और लाइमलाइट से दूर बैलेंस्ड पर्सनल लाइफ जीने के लिए जाना जाता रहा है। हालांकि मनीष कई बार सार्वजनिक रूप से यह कह भी चुके हैं कि उनकी ज़िंदगी और करियर में संयुक्ता उनका सबसे बड़ा सहारा और ताक़त रही हैं। चाहे प्रोफेशनल उतार-चढ़ाव हो या निजी चुनौतियां, संयुक्ता हमेशा उनके साथ एक मजबूत स्तंभ की तरह खड़ी रही हैं।
शादी के 19 साल पूरे करने पर मनीष और संयुक्ता की यह यात्रा इस बात की खूबसूरत मिसाल है कि सच्चा प्यार समय के साथ और गहरा होता है, बस ज़रूरत होती है धैर्य, साझेदारी और हर हाल में एक-दूसरे का हाथ थामे रखने की है।



