उज्जैन। मध्यप्रदेश के उज्जैन में स्थित बाबा महाकाल मंदिर परिसर में आज दोपहर अचानक आग लग गयी, जिसे दमकल वाहनों ने मौके पर पहुंचकर काबू कर लिया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार दोपहर लगभग 12 बजे महाकाल मंदिर के गेट नंबर एक पर आग की लपटें उठीं और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। इस घटना से पूरे मंदिर परिसर में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे दमकल वाहनों ने घटना के कुछ देर बाद आग पर काबू पा लिया।
बताया गया है कि महाकाल मंदिर में बने फैसिलिटी सेंटर के पास बने प्रदूषण बोर्ड का कंट्रोल रूम है। यह कंट्रोल रूम मंदिर के गेट नंबर एक पर बना है। इसी कंट्रोल रूम में अचानक आग लग गई और कुछ ही देर में आग बड़े क्षेत्रफल में फैल गई। आग शार्ट सर्किट की वजह से लगी बताई जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।