अजमेर। जिला शतरंज संघ अजमेर द्वारा रविवार को एक दिवसीय जिला स्तरीय अंडर 7 प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में बीस से अधिक खिलाड़ियों ने भाग ले अपने दिमाग के घोड़े, हाथी, ऊंट शतरंज की बिसात पर दौड़ाए।
टूर्नामेंट डायरेक्टर नीलिमा दाधीच ने बताया कि इस प्रतियोगिता में विजेता रहे दो बालक और दो बालिका आगामी दस और ग्यारह मई को उदयपुर में आयोजित हो रही दो दिवसीय अंडर 7 राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अजमेर जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।
प्रतियोगिता में हुए चार राउंडों में बालक वर्ग में प्रथम स्थान मयांश बंसीवाल, द्वितीय अनिकेत भार्गव, तृतीय अनंत गर्ग, चतुर्थ स्थान जतिन मनमानी और पांचवा स्थान हिंयाश गुप्ता ने हासिल किया। इसी प्रकार बालिका वर्ग में प्रथम स्थान पर दित्वी जैन, द्वितीय ख्याति खटवानी, और तृतीय स्थान पर दिपांशी शर्मा रही।
विजेताओं को जिला शतरंज संघ अजमेर के अध्यक्ष सैयद अतहर अब्बास काजमी ने ट्रॉफी और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।प्रतियोगिता के चीफ आर्बिटर भूपेंद्र दाधीच ने प्रतिभागियो को आगामी राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में अच्छे प्रदर्शन की शुभकामनाएं दी और सभी अभिभावकों का प्रतियोगिता के सफल आयोजन में सहयोग के लिए आभार प्रकट किया।