बीकानेर। राजस्थान में बीकानेर जिले के छतरगढ़ थाना क्षेत्र में शुक्रवार को बदमाश एक बुजुर्ग चरवाहे की हत्या करके उसकी भेड़-बकरियां चुराकर ले गए।
पुलिस उपाधीक्षक अमरजीत चावला ने बताया कि उमाराम मेघवाल रात (70) को अपनी ढाणी में भेड़-बकरियों के बाड़े के पास चारपाई पर सोया था। तड़के बदमाशों ने उसके हाथ-पांव बांधकर नाक-मुंह पर टेप चिपका दिया और उसके बाड़े से करीब 40 बकरियां और 15 भेड़ें चोरी करके ले गए। नाक पर टेप लगने से उसका दम घुटने से मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि अमूमन परिवार के सदस्य सुबह जल्दी सोकर उठ जाते हैं लेकिन उनकी आंख सात बजे खुली। आशंका व्यक्त की जा रही है कि उनको गहरी नींद वाली कोई दवा सुंघाई गई होगी। पुलिस घटना की जांच कर रही है। उन्होंने उमाराम को मृत देखा तो पुलिस को सूचित किया। चावला के बताया कि घटना की जांच कर रही है।



