ठंड और बारिश के बीच एयू जयपुर मैराथन में दौड़े एक लाख से अधिक लोग

जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर में रविवार को एयू जयपुर मैराथन में बच्चों, युवा एवं बुजुर्गों सहित सभी ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और इसमें ठंड और बारिश के बीच एक लाख से अधिक लोग दोड़े।

इस दौरान हल्की बारिश भी जयपुर के जज्बे और उत्साह को कम करने में नाकाम रही और तड़के से लेकर सुबह तक मैराथन के विभिन्न हिस्सों के तहत एक लाख से अधिक लोगों ने दौड़ लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने 10 किलोमीटर, 5 किलोमीटर और ड्रीम रन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। वर्ल्ड ट्रेड पार्क और संस्कृति युवा संस्था द्वारा एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक के सहयोग से आयोजित 15वीं एयू जयपुर मैराथन में बच्चों, युवा एवं बुजुर्गों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। जय श्री राम के उद्घोष के साथ 42 किमी फुल मैराथन तड़के सवा तीन बजे अल्बर्ट हॉल के साउथ गेट से रवाना हुई। सुबह साढ़े पांच बजे 21 किमी हाफ मैराथन शुरु हुई। दोनों में 18 देशों से आए धावकों ने भाग लिया।

इस दौरान शार्क टैंक की विनीता सिंह और देश के 100 से ज्यादा अधिकारी भी मैराथन में दौड़ते नजर आए। वर्ल्ड ट्रेड पार्क के चेयरमैन अनूप बरतरिया, एयू जयपुर मैराथन के आयोजक पंडित सुरेश मिश्रा, एयू बैंक की निदेशक ज्योति अग्रवाल, आवास फाइनेनसर्स के एमडी सचिन्दर बिंडर, जीए इंफ्रा के एमडी गजेंद्र अग्रवाल, एयू बैंक के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर योगेश जैन, सांसद रामचरण बोहरा, हवामहल से विधायक बालमुकंदाचार्य, जयपुर नगर निगम ग्रेटर की महापौर सौम्या गुर्जर, डिप्टी मेयर पुनित कर्णावट, पूर्व मेयर ज्योति खंडेलवाल, संस्कृति युवा संस्था के संरक्षक एचसी गणेशिया, योग पीस संस्थान के योग गुरु ढाकाराम, रेस डायरेक्टर रवि गोयंका सहित अन्य गणमान्य मौजूद थे।

इस दौरान धावकों का हौसला बढ़ाने के लिए मास्क एप पर रिलीज हो रही फिल्म हिन्दुत्व की स्टार कास्ट भी पहुंची। भजन सम्राट अनूप जलोटा ने ऐसी लागी लगन… भजन सुनाकर उत्साहवर्धन किया गया। धावकों का जोश बढ़ाने के लिए मिस राजस्थान की मॉडल्स ने रनर्स को चीयर किया।

एयू मैराथन के सीईओ मुकेश मिश्रा ने बताया कि 15वीं एयू जयपुर मैराथन ने लार्जेस्ट ग्रुप ऑफ रनिंग वियरिंग जय श्री राम टी-शर्ट और चीयरिंग ग्रुप ऑफ मैक्सिमम पीपल सहित दो विश्व रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। पहले विश्व रिकॉर्ड में 12 हजार लोग जय श्री राम प्रिंट श्रीराम की भगवा टी-शर्ट पहन और हाथों में गुब्बारे लेकर दौड़ लगाई। दूसरे रिकॉर्ड में दो हजार से अधिक लोग घंटियां और विसल बजाते हुए दौड़े।

मुख्यमंत्री शर्मा ने मैराथन में बने गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड और ऑक्सफोर्ड बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड अवॉर्ड आयोजक पंडित सुरेश मिश्रा एवं एयू बैंक की निदेशक ज्योति अग्रवाल को भेंट किए। एयू जयपुर मैराथन से जुड़े प्रदीप यादव 21 दिन 21 किमी का विश्व रिकॉर्ड पहले ही बना चुके हैं।

मैराथन में 42 किमी फुल मैराथन (पुरुष) में श्रवण कुमार बेनीवाल (दो घंटे 31 मिनट 04 सेकंड), 42 किमी फुल मैराथन (महिला) में चतरू (तीन घंटे, दो मिनट, 19 सेकंड), 21 किमी हाफ मैराथन (पुरुष) में हेमराज गुर्जर (एक घंटा, 11 मिनट, 20 सेकंड), 21 किमी हाफ मैराथन (महिला) में केन्या से हिल्ड़ा तनुई (एक घंटे, 28 मिनट, 12 सेकंड), 10 किमी मैराथन (पुरुष) में मानव शर्मा (29 मिनट, 43 सेकंड) एवं 10 किमी मैराथन (महिला) में प्रियंका कुमावत (38 मिनट, 42 सेकंड) विजेता रहे।