जयपुर। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के केन्द्रीय संचार ब्यूरो, प्रादेशिक कार्यालय जयपुर एवं वायुसेना स्टेशन जयपुर के अधिकारियों एवं कार्मिकों ने तिरंगा अभियान के तहत जयपुर के ऐतिहासिक स्थल जलमहल की पाल से आमेर के मावठे तक बुधवार को तिरंगा मोटर साईकिल रैली निकालकर राष्ट्रीय एकता, देशभक्ति एवं देश के वीरों के प्रति सम्मान का संदेश दिया।
रैली को वायुसेना स्टेशन जयपुर के कमांडर ग्रुप कैप्टन विनय भाद्वाज, पत्र सूचना कार्यालय एवं केन्द्रीय संचार ब्यूरो जयपुर की अपर महानिदेशक ऋतु शुक्ला द्वारा जलमहल की पाल से सुबह झंडी दिखाकर कर रवाना किया। रैली में वायुसेना स्टेशन जयपुर के अधिकारियों एवं केन्द्रीय संचार ब्यूरो, जयपुर के कार्मिकों ने उत्साहपूर्वक देशभक्ति के नारे लगाते हुए भाग लिया।
इस अवसर पर ग्रुप कैप्टन भारद्वाज ने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान हर भारतीय के मन में एकता, देशभक्ति, राष्ट्रीय गौरव की भावना के साथ देश पर प्राण न्यौछावर करने वाले वीरों के प्रति सम्मान एवं गौरव की अनुभूति कराने का अभियान है। इस उद्देश्य के साथ ही तिरंगा मोटरसाईकिल रैली का आयोजन किया गया।
इस मौके शुक्ला ने कहा कि वर्तमान केन्द्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे हर घर तिरंगा अभियान के तहत इस रैली का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि यह अभियान हमें केवल स्वतंत्रता दिवस मनाने का ही अवसर नही देता बल्कि यह तिरंगें को हमारे सामूहिक गौरव एवं एकता के प्रतीक के रूप में हमारे घर-घर में लाने का प्रयास है।