भीलवाड़ा में अज्ञात वाहन की टक्कर से बाईक सवार की मौत

भीलवाड़ा। राजस्थान में भीलवाड़ा जिले के बिजौलिया थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात अज्ञात वाहन की टक्कर से एक मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गयी जबकि उसका साथी घायल हो गया है।

पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि मंडोल निवासी राजू मीणा (25) अपने मित्र दिलखुश बंजारा के साथ किसी जरूरी काम से मंडोल से सतकुडिया की ओर जा रहा था। कल रात में मंडोल बांध के पास पीछे से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। इससे दोनों युवक मोटरसाइकिल से उछलकर सड़क पर गिरकर घायल हो गए।

पुलिस ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को उप जिला चिकित्सालय पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद राजू मीणा को मृत घोषित कर दिया। वहीं दिलखुश बंजारा की हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला चिकित्सालय भेज दिया गया।
पुलिस ने आज पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया और अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज करके उसकी तलाश शुरू कर दी।