सबगुरु न्यूज- माउंट आबू। भाजपा की जिला मंत्री द्वारा माउंट आबू में कथित पनप रहे देह व्यापार पर भाजपा की जिला मंत्री गीता अग्रवाल द्वारा दिए गए बयान के 13 दिन बाद जिला कांग्रेस जागी। सबगुरु न्यूज द्वारा 19 जुलाई को इस संबंध में समाचार (https://www.sabguru.com/sirohi-bjp-district-office-bearer-raised-questions-on-the-law-and-order-of-bhajanlal-government) प्रकाशित किया गया था कि भाजपा जिलामंत्री गीता अग्रवाल के बयान ने भजनलाल सरकार के लॉ एंड ऑर्डर व्यवस्था पर सवालिया निशान लगा दिया है।
इसके बाद 20 जुलाई को कांग्रेस नेता संयम लोढ़ा ने अपने x अकाउंट पर इस मुद्दे पर भजनलाल सरकार को घेरा। वहीं 20 जुलाई को भाजपा की जिला मंत्री के बयान पर माउंट आबू नगर कांग्रेस की चुप्पी को सवालों के घेरे में रखते हुए सबगुरु न्यूज ने समाचार (https://www.sabguru.com/mount-abu-congress-silent-or-surrender-on-bjp-district-office-bearer-statement) प्रकाशित किया था। अब मंगलवार को माउंट आबू नगर कांग्रेस अध्यक्ष नारायणसिंह भाटी ने इस मामले में स्थानीय कांग्रेस नेताओं के साथ उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया है। इस ज्ञापन में जिला मंत्री द्वारा बताए प्रकरण में तुरंत कार्रवाई की मांग की। करवाई नहीं करने पर धरने की चेतावनी भी दी है।
आबू पर्वत नगर मंडल कांग्रेस द्वारा दिए गए ज्ञापन में बताया गया कि भाजपा की जिला मंत्री श्रीमती गीता अग्रवाल के द्वारा एक निजी होटल में राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष विजय रहाटकर मौजदूगी मे सार्वजनिक मंच पर बयान दिया है कि माउंट आबू में देह व्यापार की गतिविधि चल रही है। आबू पर्वत को बैकाक जैसा माहौल बनाया जा रहा है ।
ज्ञापन में सरकार की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगते हुए लिखा कि भाजपा की जिला मंत्री ने जैसा बताया है अगर यह सच्चाई है, तो यह सरकार, प्रशासन व पुलिस की विफलता का सूचक है। कांग्रेस ने भाजपा के जिला मंत्री के इस बयान को गंभीरता से लेकर पुलिस और प्रशासन को इस बयान के आधार पर सख्त कार्यवाही करने का निर्देश देने का अनुरोध किया है। कांग्रेस ने मांग की कि इस देह व्यापार में और कौन-कौन से लोग जुडे हुये हैं, उसकी जांच कर उन सभी पर सख्त कार्यवाही करवाई जाए।
इसमें लिखा है कि आबू पर्वत 33 करोड़ देवी देवताओ का वास है। यहां विभिन्न धार्मिक स्थल है और यह धार्मिक व सनातन धर्म के आस्था का केन्द्र स्थल भी है।हम सभी को धर्म के मूल्यों को बचाये रखना हमारा कर्तव्य है। ऐसे में भाजपा की जिला मंत्री श्री मती गीता अग्रवाल से सम्पूर्ण जानकारी लेकर ऐसे कामों में लिप्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। ज्ञापन में चेतावनी दी गई कि 15 दिवस के भीतर इन सब विषय पर कोई कार्यवाही नहीं की तो उन्हें धरने पर बैठने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।
उल्लेखनीय है कि 7 जुलाई को राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष विजया राहटकर माउंट आबू आई थीं। इस दौरान एक होटल में उनका स्वागत समारोह रखा गया था। इसी दौरान सिरोही भाजपा की जिला मंत्री गीता अग्रवाल ने कहा था कि माउंट आबू में कॉलगर्ल्स का आने का चलन बढ़ा है और यहां का माहौल बैंकॉक जैसे हो गया है। 13 दिन बाद इस मामले को भजनलाल सरकार की लॉ एंड ऑर्डर पर सवालिया निशान बताते हुए समाचार सबगुरु न्यूज ने प्रकाशित किया तो कांग्रेस के साथ भाजपा नेता भी इस मामले में भजनलाल सरकार पर सवाल करने लगी।
Reletad news ….
सिरोही भाजपा जिला मंत्री के बयान से कठघरे में भजनलाल सरकार का लॉ एंड ऑर्डर!
भाजपा जिला मंत्री के बयान पर माउंट आबू कांग्रेस की चुप्पी या समर्पण
संयम लोढ़ा ने जिस मुद्दे पर CM भजनलाल को घेरा,पूर्व सीएम अशोक गहलोत की थी ये स्थिति