अजमेर में सड़क पर दौड़ती कार बनी आग का गोला

अजमेर। राजस्थान में अजमेर में शुक्रवार को राजमार्ग से जोड़ने वाले सड़क पर अजमेर से जयपुर रोड की ओर तेज गति से दौड़ रही कार में अचानक आग लगा गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आज अपराह्न तीन बजे जलती कार करीब आधा किलोमीटर तक दौड़ी। इस कार को बमुश्किल चालक ने रोका और कार से उतरते ही नम्बर प्लेट निकालकर ले भागा। सड़क किनारे बैठे ग्रामीणों ने अपने स्तर पर ही कार में लगी आग को पानी और मिट्टी डाल कर बुझाया। इसी दौरान मौके से कार चालक फरार हो गया।

मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची कबाड़ बन चुकी कार को अपने कब्जे में लिया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक कार के चेचिस पर लगे नम्बर के आधार पर कार मालिक की जांच की जाएगी। पुलिस का मानना है कि कार चुरा कर भागने के दौरान यह हादसा हुआ होगा।