सिरोही जिला मुख्यालय पर केंद्रीय विद्यालय शुरू किया जाए : सांसद पटेल

लोकसभा चुनाव में खर्च हुए 60 हज़ार करोड़ रुपए
लोकसभा सांसद देवजी पटेल ने उठाया सिरोही में केवी का मुद्दा।

सबगुरु न्यूज-नई दिल्ली। सांसद देवजी एम पटेल ने सोमवार को लोकसभा सत्र के दौरान सिरोही जिला मुख्यालय पर केन्द्रीय विद्यालय खोलने का मुद्दा उठाया।

सांसद पटेल ने संसद में प्रश्नकाल के दौरान शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी से प्रश्न करते हुए कहा कि पिछले तीन वर्षों में नए केंद्रीय विद्यालय खोलने के लिए कितने प्रस्ताव प्राप्त हुए है तथा सिरोही जिले में रेलवे, डाकघरों, बैंकों, बीएसएनएल में सेवारत कर्मचारियों के बच्चों तथा सिरोही के गरीब और ग्रामीण क्षेत्रों के मेधावी छात्रों को सीबीएसई के माध्यम से शिक्षा प्रदान करने के लिए सिरोही जिला मुख्यालय में केंद्रीय विद्यालय स्थापित करने पर क्या विचार है। सिरोही के अभिभावकों, शिक्षाविदों एवं जनप्रतिनिधियों से जिला मुख्यालय पर केन्द्रीय विद्यालय खोलने के लिए अनुरोध प्राप्त हुए है क्या?

सांसद पटेल के प्रश्न का उत्तर देते हुए शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने बताया कि पिछले तीन वर्षों के दौरान देश भर में नए केंद्रीय विद्यालय (केवीएस) खोलने के लिए 152 प्रस्ताव केंद्रीय विद्यालय संगठन (केवीएस) में प्राप्त हुए हैं। वर्तमान में राजस्थान राज्य में 77 केवी सहित 1249 केवी पूरे देश में काम कर रहे हैं। नए केवी खोलना एक सतत प्रक्रिया है।

केवी मुख्य रूप से रक्षा और अर्ध-सैन्य कर्मियों, केंद्रीय स्वायत्त निकायों, केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों (पीएसयू) और केंद्रीय उच्च शिक्षा संस्थान सहित हस्तांतरणीय केंद्र सरकार के कर्मचारियों के वार्डों की शैक्षिक आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए खोले गए हैं। नए केवी खोलने के प्रस्तावों को भारत सरकार के मंत्रालयों राज्य सरकारों या केंद्र शासित प्रदेशों  प्रशासनों द्वारा प्रायोजित किया जा सकता है, जिसमें मानदंडों के अनुसार एक नया केवी स्थापित करने के लिए भूमि और अस्थायी आवास सहित आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने की प्रतिबद्धता है। प्रस्ताव सक्षम प्राधिकारी के अनुमोदन के अधीन हैं।

राज्य मंत्री ने बताया कि सिरोही जिले में एक नया केवी खोलने के लिए केवीएस के मानदंडों को पूरा करने वाला कोई प्रस्ताव राजस्थान राज्य सरकार से प्राप्त नहीं हुआ है। जनप्रतिनिधियों से प्राप्त अनुरोधों सहित सभी अनुरोधों एवं अभ्यावेदनों को केवीएस के निर्धारित मानदंडों के अनुसार संसाधित और जांचा जाता है।