भीलवाड़ा में कार की टक्कर को लेकर हुए विवाद में युवक की मौत से तनाव

भीलवाड़ा। राजस्थान में भीलवाड़ा जिले के जहाजपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात एक कार के आलू-प्याज के ठेले से टकराने से हुए विवाद में कार में सवार एक युवक की मौत होने से क्षेत्र में तनाव व्याप्त हो गया।

जहाजपुर के पुलिस उपाधीक्षक नरेंद्र पारीक ने बताया कि टोंक जिले के चार युवक कार से बीसलपुर होते हुए जहाजपुर पहुंचे। ये लोग कार से भंवरकला गेट विद्यालय क्षेत्र से गुजर रहे थे, तभी वहां खड़े आलू-प्याज के ठेले से कार टकरा गई। इसे लेकर आलू-प्याज विक्रेता एवं कार में सवार लोगों के बीच विवाद हो गया।

विवाद बढ़ने पर धक्का मुक्की में कार में सवार सीताराम कीर (25) घायल हो गया। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई। यह खबर कस्बे में आग की तरह फैल गई। बड़ी संख्या में लोग जहाजपुर अस्पताल में जुट गए। स्थिति उग्र होती देख शाहपुरा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश आर्य और अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गये। बाद पुलिस अधीक्षक धमेंद्र सिंह भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने अन्य थानों से पुलिस बल बुलवा लिया।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि पुलिस घटनास्थल के आस-पास लगे सीसी टीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। पुलिस ने आलू- प्याज विक्रेता को हिरासत में ले लिया है। कस्बे में चप्पे-चप्पे पर पुलिस जाब्ता तैनात कर दिया गया है।

फिलहाल जहाजपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में शवगृह के बाहर भीड़ जुटी है। इसके चलते पोस्टमार्टम नहीं हो पा रहा है। वहां चारों ओर पुलिस बल तैनात है। अधिकारी स्थिति पर निगाह रखे हुए हैं। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में, लेकिन तनावपूर्ण बताई जा रही है।

युवक की मौत के विरोध में जहाजपुर कस्बे में बाजार बंद रहे

भीलवाड़ा जिले के जहाजपुर कस्बे में शुक्रवार को एक कार के प्याज के ठेले से टकराने से हुए विवाद के कारण युवक मौत के विरोध में जहाजपुर में शनिवार को बाजार बंद रहे। पुलिस सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज करके 16 लोगों को नामजद किया औरा मुख्य आरोपी को हिरासत में ले लिया है। इस बीच, जहाजपुर कस्बे में तनाव के कारण प्रशासन ने पांच और छह जुलाई को मोहर्रम पर ताजिये निकालने पर रोक लगा दी है।

उधर, मृतक के परिजनाें के साथ ही स्थानीय लोग एक करोड़ रुपए मुआवजे, सरकारी नौकरी और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हैं, इसके चलते शव का अब तक पोस्टमार्टम नहीं हो सका। तनाव को देखते हुए कस्बे में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया गया है।

उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को टोंक के चार लोग अपने परिचित मिलने कार से जहाजपुर आए थे। वहां वे बाजार खरीदारी करने गए थे कि भंवरकला गेट विद्यालय क्षेत्र में तकिया मस्जिद के पास एक प्याज विक्रेता के ठेले से कार टकरा गई। इस पर विवाद होने पर कार से सीताराम उतरा और उन्हें नुकसान की भरपाई की बात कही। उसी दौरान वहां करीब 20 लोग आए और उन्होंने सीताराम से मारपीट की, जिससे वह घायल हो गया। उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई।

सनातन उत्सव समिति ने रविवार को भीलवाड़ा बंद का आह्वान किया

भीलवाड़ा जिले सहित ब‍िजौल‍ियां क्षेत्र में हाल ही में हुई धार्मिक असहिष्णुता और सांप्रदायिक घटनाओं के विरोध में सनातन उत्सव समिति बिजौलियां ने रविवार को भीलवाड़ा बंद का आह्वान किया। समिति ने समस्त व्यापारियों, नागरिकों और संगठनों से इस शांतिपूर्ण बंद का समर्थन करने का अनुराेध किया है।

समिति के हितेंद्र राजौरा ने शनिवार को बताया कि पिछले कुछ समय से भीलवाड़ा जिले में पर्व-उत्सवों के दौरान उपद्रव और षड्यंत्र की घटनाएं बढ़ी हैं। जहाजपुर में बेवान पर पथराव, भीलवाड़ा में सांप्रदायिक तनाव और हाल ही में जहाजपुर में एक निर्दोष युवक की मौत से जनभावनाएं आहत हुई हैं।

उन्होंने बताया कि सनातन उत्सव समिति ने सभी नागरिकों, व्यापारियों और सामाजिक संगठनों से आग्रह किया है कि वे छह जुलाई को अपने प्रतिष्ठान बंद रखें। समिति ने स्पष्ट किया है कि बंद पूरी तरह शांतिपूर्ण, अनुशासित और धार्मिक सहिष्णुता को दर्शाने वाला होगा।