नानी बाई का मायरा : श्रद्धा, भक्ति और भावपूर्ण माहौल में सम्पन्न

अजमेर। शास्त्री नगर स्थित भक्त प्रह्लाद पार्क में नानी बाई का मायरा रविवार को श्रद्धा, भक्ति और भावपूर्ण माहौल के साथ संपन्न हुआ। अंतिम दिन भजन, स्मरण और आध्यात्मिक ऊर्जा से सराबोर रहा।

संत श्री हरि शरण जी महाराज ने भक्तों को दिव्य आशीर्वाद प्रदान करते हुए कहा कि नानी बाई का मायरा मानव जीवन में सेवा, समर्पण और मातृ–भक्ति का अद्वितीय संदेश देता है। कार्यक्रम के अंत में महाराज ने सभी कार्यकर्ताओं, सहयोगियों और सेवादारों को विशेष आशीर्वाद देते हुए उनके योगदान की सराहना की।

पूरे आयोजन के दौरान महाराज के मधुर भजन, कथा प्रसंग और सहज वाणी ने श्रद्धालुओं के मन को अत्यंत शांति व आनंद प्रदान की। स्थानीय समाज और विभिन्न धार्मिक संगठनों ने भी कार्यक्रम की सफल व्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

समापन के अगले दिन 1 दिसंबर को दोपहर 1 बजे भक्त प्रह्लाद पार्क शास्त्री नगर में हिंदी काव्य रूपांतरण में सुंदरकांड का भव्य आयोजन होगा। यह आयोजन मोहन खंडेलवाल और उनकी सनातन प्रेमी टीम प्रस्तुत करेगी। सुंदरकांड का यह साहित्यिक–आध्यात्मिक रूपांतरण भक्तों के लिए एक अनोखा और भावपूर्ण अनुभव लेकर आएगा।