जैसलमेर में हिन्दू जनजागृति समिति का राष्ट्रध्वज सम्मान अभियान

जैसलमेर। स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर पूरा देश उत्साह और राष्ट्रभक्ति में डूबा रहता है। सरकार भी हर घर तिरंगा अभियान के माध्यम से जनता को प्रेरित कर रही है। इस अवसर पर हिन्दू जनजागृति समिति ने नागरिकों से राष्ट्रध्वज का आदर बनाए रखने का विशेष आवाहन किया है। अजमेर, सोजत और पाली में भी इस तरह के जागरूकता उपक्रम चलाए जा रहे हैं।

समिति की राष्ट्रध्वज का सम्मान करें पहल के अंतर्गत जैसलमेर में गांधी बाल मंदिर सीनियर माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य कमल किशोर व्यास, आदर्श विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय, विनायक प्री-स्कूल के प्रधानचार्य आस्था भाटिया, गोल्डन किड्स प्री-स्कूल के प्रधानाचार्य दक्षा खत्री एवं राधाकृष्ण सुधा पब्लिक स्कूल सहित अन्य जगहों पर भी ज्ञापन देकर अभियान प्रारंभ हुआ। स्कूलों के नोटिस बोर्ड और सार्वजनिक स्थलों पर जागरूकता पोस्टर लगाए गए, साथ ही विद्यार्थियों को प्रत्यक्ष मार्गदर्शन भी दिया जा रहा है।

इस मौके पर गुरुवार को राधा कृष्ण पब्लिक स्कूल में समिति की किरण कबाड़ी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि क्रांतिकारियों ने राष्ट्र और राष्ट्रध्वज की गरिमा के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया। इसलिए हमें ध्वज को खिलौना, कपड़ों या वाहनों की सजावट का साधन न बनाते हुए उचित ऊंचाई पर फहराना चाहिए।

कपड़ों, वाहनों या घरों पर लगे ध्वज अक्सर कुछ दिनों बाद गिरकर सड़कों पर मिलते हैं, जिससे उनका अनादर होता है। विशेषकर प्लास्टिक के ध्वज लंबे समय तक कचरे में पड़े रहते हैं, जो अपमानजनक है।

प्लास्टिक के ध्वज का उपयोग अपराध

समिति के मध्यप्रदेश एवं राजस्थान समन्वयक आनंद जाखोटिया ने बताया कि
प्लास्टिक के ध्वज का उपयोग अपराध है। इस विषय में गृह मंत्रालय द्वारा सभी राज्य सरकारों को भारतीय ध्वज संहिता, 2002 तथा राष्ट्रीय सम्मान अपमान निवारण अधिनियम, 1971 के प्रावधानों का कड़ाई से पालन करने का आदेश दिया गया है। हमारा आवाहन है कि केक, कपड़ों और अन्य वस्तुओं पर तिरंगे का प्रयोग न करें। यदि राष्ट्रध्वज कहीं गिरा हुआ दिखाई दे, तो उसे सम्मानपूर्वक निकटतम शासकीय कार्यालय में जमा करें।