अपहरण का नाटक करने वाली छात्रा सौम्या धाकड़ साथी सहित इंदौर से अरेस्ट

कोटा। दोस्तों के साथ मिलकर अपने अपहरण का नाटक कर पिता से 30 लाख रुपए की राशि ऐंठने की कोशिश करने वाली कोचिंग छात्रा सौम्या धाकड़ और उसके साथी हर्षित यादव को गिरफ्तार कर पुलिस बुधवार को कोटा ले आई।

शहर पुलिस अधीक्षक अमृता दुहान ने पत्रकारों को बताया कि कोटा में कोचिंग के लिए छात्रा सौम्या धाकड़ पिछले साल केवल तीन दिन 3 से 5 अगस्त तक रही थी और बाद में यहां से इंदौर चली गई थी और नीट की कोचिंग करने लगी थी। कोचिंग के दौरान ही सौम्या को लग गया था कि उसका मेड़िकल कॉलेज में दाखिला मुश्किल है।

इसी बीच सोशल मीडिया के जरिए उसे मालूम हुआ कि 30 लाख रुपए खर्च करके रूस में एमबीबीएस की जा सकती है तो उसने अपने दो साथियों ब्रजेश प्रताप और हर्षित यादव के साथ मिलकर अपने अपहरण और रिहाई की ऎवज में 30 लाख रुपए की फिरौती मांगने की योजना बनाई क्योंकि उसे पता था कि उसके पिता ने एक प्लॉट बेचा है और उनके पास मोटी रकम हैं।

सौम्या के अपहरण का नाटक करने और मामला सोशल मीडिया के जरिए पुलिस तक पहुंचने के बाद तत्परता से कार्रवाई करते हुए इंदौर पुलिस की मदद से पूरे मामले का पता लगाकर अन्तत: सौम्या को उसके साथी के साथ इदौर में देव गुराड़िया से दस्तयाब कर लिया जहां वे किराये का कमरा लेकर रह रहे थे। पुलिस दोनों को कोटा ले आई है जिनके खिलाफ कानून सम्मत राय लेकर कार्रवाई की जाएगी।