जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर के वैशाली नगर थाना क्षेत्र में कांग्रेस नेता संदीप चौधरी के मकान में नेपाली नौकर दंपती द्वारा सास-बहू को जहरीली वस्तु खिलाकर लाखों के आभुषण और नकदी की लूट करने का मामला सामने आया है।
पुलिस के अनुसार वैशाली नगर क्षेत्र में आनंद विहार में बंजर भूमि विकास बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष चौधरी के मकान पर नेपाली पति-पत्नि को कुछ दिन पूर्व ही काम पर रखा गया था। चौधरी बाहर गए हुए थे इसी दौरान आज सुबह नौकर ने चाय में नशीली वस्तु मिलाकर चौधरी की मां कृष्णा (75) और पत्नी ममता चौधरी पिलायी। इसके बाद दोनों सास-बहू के बेहोश होने के बाद नौकर दंपती ने दो अन्य युवकों को बुलाकर घर में रखे आभूषण एवं नकदी चुराकर फरार हो गए।
घटना के समय चौधरी के दो बच्चे भी घर में थे लेकिन वह अलग कमरे में सो रहे थे। घटना के बाद सास-बहू को अस्पताल में भर्ती कराया है। घटना की सूचना पर पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) अमित कुमार सहित अन्य अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जानकारी ली। पुलिस ने एफएसएल टीम को मौके पर बुलाकर जांच करवाई।