Home Delhi अब 2017 अगस्त नहीं बल्कि जून में होगी सिविल सेवा की प्रारंभिक परीक्षा

अब 2017 अगस्त नहीं बल्कि जून में होगी सिविल सेवा की प्रारंभिक परीक्षा

0
अब 2017 अगस्त नहीं बल्कि जून में होगी सिविल सेवा की प्रारंभिक परीक्षा

ytqfcryw

नई दिल्ली। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की ओर से संचालित सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2017 में अगस्त के बजाय जून में होगी। इस मामले पर यूपीएससी के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 2014, 2015 और 2016 में प्रारंभिक परीक्षा अगस्त माह में आयोजित की गई थी।

और परीक्षा की पूरी प्रक्रिया को समय पर संपन्न करने के उद्देश्य से ही इसे जून में कराने का फैसला लिया गया है। 2013 में सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 26 मई को आयोजित की गई थी।

आपको बता दें की भारतीय प्रशासनिक सेवा (आइएएस), भारतीय विदेश सेवा (आइएफएस) और भारतीय पुलिस सेवा (आइपीएस) सहित अन्य शीर्ष सेवाओं के अधिकारियों के चयन के लिए यूपीएससी तीन चरणों (प्रारंभिक, मुख्य और साक्षात्कार) वाली सिविल सेवा परीक्षा आयोजित करता है।

देश भर के विभिन्न केंद्रों पर हर वर्ष लाखों परीक्षार्थी इसमें शामिल होते हैं। खबरों की माने तो करीब तीन साल के अंतराल के बाद यूपीएससी जून में ही सिविल सेवा की प्रारंभिक परीक्षा आयोजित करेगा।