Home Business कारों की बिक्री 15.16 फीसद, बाइकों की 19.22 फीसद बढ़ी

कारों की बिक्री 15.16 फीसद, बाइकों की 19.22 फीसद बढ़ी

0

newcar2015

 नई दिल्ली। अगस्त में कारों की बिक्री 15.16 फीसद बढ़कर 1,53,758 यूनिट रही, जबकि मोटरसाइकिलों    की बिक्री 14.45 फीसद बढ़कर 9,10,312 हो गई।

‘सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स’ (सियाम) की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक  अगस्त में दोपहिया वाहनों की कुल बिक्री 19.22 फीसद बढ़कर 13,45,506 यूनिट हो गई। दूसरी तरफ  वाणिज्यिक वाहनों की कुल बिक्री 5.59 फीसद घटकर 48,473 यूनिट रह गई।

 सभी तरह के वाहनों की कुल बिक्री 17.54 फीसद बढ़कर 16,60,437 यूनिट रही, जो अगस्त 2013 में  14,12,602 यूनिट थी।

 अगस्त में मारुति सुजुकी इंडिया की घरेलू बिक्री 30.43 फीसद बढ़कर 82,823 यूनिट रही, जबकि हुंडई  मोटर की बिक्री 18.78 फीसद बढ़कर 33,593 यूनिट रही। इस दौरान होंडा कार्स की बिक्री 27.39 फीसद  बढ़कर 11,166 यूनिट रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here