Home Headlines भाजपा नेता खडसे को गृह विभाग से भी मिल सकती है क्लीनचिट!

भाजपा नेता खडसे को गृह विभाग से भी मिल सकती है क्लीनचिट!

0
भाजपा नेता खडसे को गृह विभाग से भी मिल सकती है क्लीनचिट!
dawood call logs : BJP leader eknath Khadse likely to get clean chit
dawood call logs : BJP leader eknath Khadse likely to get clean chit
dawood call logs : BJP leader eknath Khadse likely to get clean chit

मुंबई। महाराष्ट्र मंत्रिमंडल से इस्तीफा देने वाले भाजपा नेता एकनाथ खडसे को राज्य पुलिस द्वारा फरार माफिया सरगना दाऊद इब्राहिम से कॉल आने से जुड़े आरोपों में बरी किए जाने की संभावना है।

पिछले सप्ताह खडसे को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां छायी रहीं और अंततोगत्वा उन्हें इस्तीफा देना पडा था। इस सप्ताह गृह विभाग भी अपनी रिपोर्ट जारी कर सकता है।

गृह विभाग के अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि कराची के लैंड लाइन (कथित तौर पर दाउद की पत्नी के नाम पर पंजीकृत) से खडसे के सेलफोन पर कथित तौर पर कॉल किए जाने के मामले की जांच लगभग पूरी हो चुकी है और अंतिम रिपोर्ट एक सप्ताह के भीतर आ सकती है।

अधिकारी ने कहा कि आतंकवाद-निरोधक दस्ता (जिसने आरोपों की जांच की) को सारे कॉल डाटा रिकॉर्ड मिले हैं। अब तक इन कॉल डाटा रिकॉर्डस की जांच में कुछ भी उल्लेखनीय बात सामने नहीं आई है।

इससे पहले मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने खडसे को क्लीनचिट देते हुए कहा था कि आरोपों में कोई दम नहीं है और अब एटीएस ने भी अपनी रिपोर्ट में क्लीनचिट देने का प्रयास किया है।

अंतिम रिपोर्ट तो गृह विभाग की ही लगनी है। उल्लेखनीय है कि इस संबंध में आरोप सबसे पहले आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाए थे।