Home Breaking नए साल पर पेट्रोल 1.29 और डीजल 97 पैसे प्रति लीटर हुआ महंगा, आधी रात से लागू

नए साल पर पेट्रोल 1.29 और डीजल 97 पैसे प्रति लीटर हुआ महंगा, आधी रात से लागू

0
नए साल पर पेट्रोल 1.29 और डीजल 97 पैसे प्रति लीटर हुआ महंगा, आधी रात से लागू
1.29 is expensive petrol and diesel 97 paise
1.29 is expensive petrol and diesel 97 paise
1.29 is expensive petrol and diesel 97 paise

नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय पेट्रोलियम बाजार में तेजी के मद्देनजर घरेलू सरकारी पेट्रोलियम कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दाम में आज क्रमश: 1.29 रुपये और 97 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की घोषणा की।

खुदरा बिक्री मूल्यों में यह बढ़ोतरी आज मध्यरात्रि से लागू होगी। विभिन्न राज्यों में लगने वाले शुल्कों के कारण स्थानीय स्तर पर इनके बिक्री मूल्य में वृद्धि कमबेशी हो सकती है। पेट्रोल की कीमत में पिछले एक महीने में यह तीसरी और डीजल में एक पखवाड़े में यह दूसरी वृद्धि है।

दिल्ली में वैट कर सहित पेट्रोल के खुदरा मूल्य में 1.66 रुपये और डीजल के मूल्य में 1.14 रुपये की वृद्धि होगी। दिल्ली में अब पेट्रोल की दर 70.60 रुपये और डीजल की 57.82 रुपये प्रति लीटर हो जाएगी।

इससे पहले 17 दिसंबर को पेट्रोल की कीमत 2.21 रुपये और डीजल की कीमत 1.79 रुपये प्रति लीटर बढ़ाई गई थी। तब दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 68.94 रुपये और डीजल की कीमत 56.68 रुपये प्रति लीटर हो गई थी।