Home World Asia News अफगानिस्तान में आत्मघाती कार बम विस्फोट, 1 जवान शहीद

अफगानिस्तान में आत्मघाती कार बम विस्फोट, 1 जवान शहीद

0
अफगानिस्तान में आत्मघाती कार बम विस्फोट, 1 जवान शहीद
1 killed in car bomb attack at Afghan military base
1 killed in car bomb attack at Afghan military base
1 killed in car bomb attack at Afghan military base

काबुल। पूर्वी अफगानिस्तान के खोस्त प्रांत में शुक्रवार को सेना के आधार शिविर के निकट हुए एक आत्मघाती कार बम विस्फोट में एक जवान शहीद हो गया, जबकि कई अन्य लोग घायल हो गए।

साबरी जिले के प्रमुख अकबर जरदान ने कहा कि विस्फोट सेना के आधार शिविर से 50 मीटर की दूरी पर हुआ। धमाके की अवाज कई मीलों तक सुनाई पड़ी। विस्फोट में एक स्कूल समेत कई दुकान और घर क्षतिग्रस्त हो गए।

उन्होंने कहा कि सेना के आधार शिविर पर चार बंदूकधारियों ने हमले किए, लेकिन एक घंटे की मुठभेड़ के बाद वे मारे गए। अभी तक किसी संगठन ने हमले की जिम्मेवारी नहीं ली है।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले गत सप्ताह खोस्त प्रांत में एक सैन्य हवाई अड्डे पर हमले हुए थे। बहरहाल अफगानिस्तान में स्थिति यह है कि एक ओर जहां तालीबान के आतंकियों ने हमले तेज कर दिए हैं, वहीं सेना ने भी आतंकवाद के खिलाफ अपने अभियान को गति दे दी है।

विदित हो कि अफगानिस्तान में साल 2014 में नाटो सेना के अभियान समाप्त होने के बाद से तालीबान फिर से मजबूत हो गया है और देश के 40 प्रतिशत इलाके पर उसका कब्जा हो गया है।