Home Breaking जैसलमेर में पटरी से उतरे रानीखेत एक्सप्रेस के 10 डिब्बे

जैसलमेर में पटरी से उतरे रानीखेत एक्सप्रेस के 10 डिब्बे

0
जैसलमेर में पटरी से उतरे रानीखेत एक्सप्रेस के 10 डिब्बे
10 coaches of Ranikhet Express derailed in Jaisalmer, no casualties reported
10 coaches of Ranikhet Express derailed in Jaisalmer, no casualties reported
10 coaches of Ranikhet Express derailed in Jaisalmer, no casualties reported

जैसलमेर। राजस्थान के जैसलमेर जिले में शुक्रवार देर रात रानीखेत एक्सप्रेस के दस डिब्बे पटरी से उतर गए। यह हादसा हमीरा-जैसलमेर के बीच हुआ। ट्रेन काठगोदाम से रवाना होकर जैसलमेर आ रही थी।

रेलवे सूत्रों के अनुसार हादसे में कोई जान माल का नुकसान नहीं हुआ है। हादसे की सूचना पर रेलवे की राहत टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त ट्रेन में करीब 150 यात्री सवार थे।

ट्रेन के डिब्बे केवल पटरी से उतरे हैं, इससे बड़ा हादसा होने से टल गया। हालांकि, इस दौरान ट्रेन के पहिए निकल गए और पटरी भी क्षतिग्रस्त हो गई।

रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी तरुण जैन के बताया कि हादसे में कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है। हादसे की सूचना मिलते ही जैसलमेर रेलवे स्टेशन से एंबुलेंस और रेलवे के आला अधिकारी घटनास्थल के लिए रवाना हो गई।

रेलवे अधिकारियों का कहना है कि दुर्घटना की वजह से शनिवार को इस मार्ग पर रेलवे यातायात प्रभावित रहेगा। इससे जैसलमेर-बीकानेर, जैसलमेर-काठगोदाम, जोधपुर-जैसलमेर, जयपुर-बीकानेर-जैसलमेर एक्सप्रेस ट्रेन प्रभावित हो सकती है।

बतादें कि गाड़ी संख्या 15014 गुरुवार को काठगोदाम से चली थी। दिल्ली, जयपुर, जोधपुर होते हुए शुक्रवार को जैसलमेर पहुंचने वाली थी लेकिन जैसलमेर से एक स्टेशन पहले ही यह हादसा हो गया। गाड़ी में करीब 100 यात्री सवार थे। इसमें 24 डिब्बे लगे थे इंजन सहित 10 डिब्बे पटरी से उतर गए।