Home Headlines 100 वर्षीय महिला ने फ्रीस्टाइल तैराकी में बनाया नया रिकॉर्ड

100 वर्षीय महिला ने फ्रीस्टाइल तैराकी में बनाया नया रिकॉर्ड

0
100 वर्षीय महिला ने फ्रीस्टाइल तैराकी में बनाया नया रिकॉर्ड
100 year old japanese woman sets her own 1500 metre freestyle swim record
100 year old japanese woman sets her own 1500 metre freestyle swim record
100 year old japanese woman sets her own 1500 metre freestyle swim record

तोक्यो/नई दिल्ली। जापान की एक 100 वर्षीय महिला ने 1500 मीटर फ्रीस्टाइल तैराकी पूरी करके नया रिकॉर्ड बनाया है। यामागुची की मीको नागाओका ने 25 मीटर के तरणताल में यह रेस पूरी करने के लिये एक घंटा 16 मिनट का समय लिया।

वह पश्चिमी जापान के एहीम में हुई प्रतियोगिता में 100 से 104 वर्ष के वर्ग में अकेली प्रतिभागी थी। वह 100 साल की पहली महिला हैं जिन्होंने यह उपलब्धि हासिल की।

जापान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार संभावना है कि उनके समय को गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स से मान्यता मिलेगी क्योंकि उन्होंने अंतरराष्ट्रीय तैराकी महासंघ के पास अपना आवेदन भेजा है।

नागाओका ने अपने घुटने के रिहैबिलिटेशन के रूप में 80 साल की उम्र में तैराकी शुरू की थी। तब तक वह बमुश्किल तैर पाती थी।

उन्होंने कहा, ‘‘यदि मैं जीवित रही तो 105 साल की उम्र तक तैरना चाहूंगी।” नागाओका ने पिछले साल एक किताब प्रकाशित थी जिसका शीषर्क था, ‘‘मैं 100 साल की हूं और दुनिया की सर्वश्रेष्ठ सक्रिय तैराक हूं।”

पिछले साल नागाओका ने 50 मीटर के तरणताल में महिला फ्रीस्टाइल वर्ग में 1500 मीटर की दूरी पूरी की थी।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here