Home Headlines भारत की 101 वर्षीय धाविका ने वर्ल्ड गेम्स में जीता स्वर्ण

भारत की 101 वर्षीय धाविका ने वर्ल्ड गेम्स में जीता स्वर्ण

0
भारत की 101 वर्षीय धाविका ने वर्ल्ड गेम्स में जीता स्वर्ण
101 year old mann kaur from chandigarh wins sprinting gold medal at World masters Games in auckland
101 year old mann kaur from chandigarh wins sprinting gold medal at World masters Games in auckland
101 year old mann kaur from chandigarh wins sprinting gold medal at World masters Games in auckland

ऑकलैंड। भारत की 101 वर्षीय धाविका मान कौर ने सोमवार को वर्ल्ड मास्टर्स गेम्स की 100 मीटर फर्राटा स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीत लिया।

चंडीगढ़ की रहने वाली मान कौर स्पर्धा के 100 या अधिक आयु वर्ग में अकेली प्रतिस्पर्धी थीं और उन्होंने एक मिनट 14 सेकेंड में रेस पूरी कर स्वर्ण पदक हासिल किया।

टूर्नामेंट में बुधवार को वह 200 मीटर रेस में भी हिस्सा लेंगी। इसके अलावा मान कौर ने गोला फेंक और भाला फेंक स्पर्धाओं के लिए पंजीकरण करवाया है।

बेटे गुरदेव सिंह से प्रशिक्षण प्राप्त मान कौर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कई प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले चुकी हैं। गुरदेव भी धावक हैं और कनाडा में रहते हैं। बेटे के प्रोत्साहन पर मान कौर ने 93 वर्ष की अवस्था से एथलेटिक्स शुरू की। वह पूरी दुनिया में होने वाले मास्टर्स गेम्स में 20 से अधिक पदक जीत चुकी हैं।

मान कौर ने कहा कि मेरा बेटा जो भी करता हैं मैं उसी का अनुसरण करती हूं। मैं अपने बेटे के साथ रोज अभ्यास करती हूं। खुद को फिट और स्वस्थ रखना मुझे पसंद है। मरते दम तक दौड़ती रहूंगी।