Home Business 2005 से पूर्व मे जारी नोट बदलने के 11 दिन शेष

2005 से पूर्व मे जारी नोट बदलने के 11 दिन शेष

0

indian rupee

नई दिल्ली। जिन लोगों ने रिजर्व बैंक के निर्देशों के अनुसार वर्ष 2005 से पहले छापे गए पांच सौ, एक हजार और विभिन्न राशियों के नोट नहीं बदले हैं तो वे बदल लेवें, इसके लिए रिजर्व बैंक की ओर से तय की गई मियाद के अब बस 11 दिन शेष बचे हैं। 2005 से पहले के नोट बदलने की अंतिम तिथि 1 जनवरी, 2015 है ।

2005 से पहले के नोट इस्तेमाल से हटाने के अभियान के तहत अब तक रिजर्व बैंक 52 हजार 855 करोड़ रुपये के एक सौ 44 करोड़ नोट नष्ट कर चुका है । वर्ष 2005 के बाद छपे नोटों में नकली नोटों की समस्या से निपटने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा व्घ्यवस्थाएं की गई हैं।
ऐसे होगी 2005 से पहले छपे नोटों की पहचान
कौनसा नोट वर्ष 2005 से पहले जारी किया है, इसको जानने का सबसे आसान तरीका यह है कि इन नोटों पर उनके जारी करने का वर्ष अंकित नहीं है। नोटों पर जारी करने का वर्ष लिखने की शुरूआत वर्ष 2005 के बाद हुई, इसलिए जिन भी करेंसी नोटों पर जारी करने का वर्ष नहीं है वह 2005 से पूर्व जारी किए हुए नोट हैं। आरबीआई ने बैंकों को कहा है कि काउंटर पर या एटीएम से 2005 से पहले की श्रृंखला के नोट जारी न किए जाएं ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here